सोरेंग । 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह समिति के तत्वावधान एवं सिंगलिंग स्पोर्टिंग क्लब के सहयोग से सोरेंग में शुरू हुए समारोह के दूसरे दिन आज मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक एवं उत्सव समिति के संरक्षक आदित्य गोले और गरीब जन कल्याण प्रकोष्ठ के मुख्य संरक्षक प्रभाकर गोले विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इनके अलावा, कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष टीला देवी गुरुंग, मुख्यमंत्री के पूर्व प्रेस सलाहकार सीपी शर्मा, जिला एवं ग्राम पंचायत, जिला प्रशासक एवं समारोह समिति अध्यक्ष धीरज सुबेदी सहित समिति के अन्य पदाधिकारियों के अलावा ऊर्जा विभाग के प्रमुख प्रचारक करजंग भूटिया एवं विभिन्न विभागीय अधिकारी अन्य मौजूद रहे।
समारोह के मुख्य आकर्षण के तौर पर खेली जा रही आमंत्रण ओपन फुटबॉल टूर्नामेंट में आज सिक्किम पुलिस ने कालिम्पोंग पुलिस को 2-0 के अंतर से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। विजेता टीम के बॉक्सर प्रधान (5) ने 20वें मिनट में पेनाल्टी को गोल में बदलकर अपनी टीम को शुरुआती बढ़त दिला दी। इसके ठीक दो मिनट बाद, सिक्किम पुलिस के स्ट्राइकर सुराग छेत्री (24) ने एक और शानदार गोल करके टीम को 2-0 से बढ़त दिला दी। पूरे मैच में दमदार खेल के बावजूद कालिम्पोंग पुलिस कोई गोल नहीं कर सकी। इसी के साथ प्रतियोगिता में उसकी दावेदारी भी समाप्त हो गई है। सिक्किम पुलिस के खिलाड़ी सुराग छेत्री मैन ऑफ द मैच चुना गया।
कल प्रतियोगिता में सोरेंग यूनाइटेड और केएफसी सिलीगुड़ी की टीमें आमने-सामने होंगी।
दूसरी ओर स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर आज से यहां अंतरविभागीय फुटबॉल टूर्नामेंट भी शुरू हो गया है। इसमें आज खेले गए एकमात्र मैच में सोरेंग पुलिस ने महिला एवं बाल विकास विभाग को 1 गोल के मुकाबले 4 गोल से हरा दिया। सोरेंग पुलिस की ओर से ललित सुब्बा (15) ने दो व्यक्तिगत गोल किये जबकि रेमो भूटिया (5) और संजय सुब्बा (9) ने एक-एक गोल किया। वहीं, महिला व बाल विकास विभाग की ओर से एकमात्र गोल रिनेश राई (4) ने किया। इस अंतरविभागीय टूर्नामेंट में 19 विभागों ने भाग लिया है। आयोजन समिति ने बताया कि टूर्नामेंट के विजेता विभाग को एक लाख रुपये और उपविजेता विभाग को 60 हजार रुपये दिये जायेंगे।
#anugamini #sikkim
No Comments: