सोरेंग । 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सोरेंग में जारी 17 दिवसीय समारोह के तहत गुरुवार को जौटार स्टेडियम में मुख्य कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें सिक्किम विधानसभा के अध्यक्ष एमएन शेरपा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उनके साथ पूर्व विधायक एवं स्वतंत्रता दिवस समारोह समिति के संरक्षक आदित्य गोले, जिला शासक धीरज सुबेदी सहित समारोह समिति के पदाधिकारी, जिले के विभागीय आला अधिकारी, पुलिस अधीक्षक नकुल प्रधान एवं अन्य अधिकारी, समाजसेवी विकास गोले एवं कई अन्य गणमान्य लोगों ने भी इसमें शिरकत की।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने और परेड के निरीक्षण से हुई। परेड में सिक्किम पुलिस, सिक्किम वन, पूर्व सैनिक, एनसीसी, सोरेंग स्कूल पाइप बैंड सहित विभिन्न स्कूलों व कॉलेजों के छात्रों ने भाग लिया। परेड का नेतृत्व पुलिस निरीक्षक सोबित खत्री ने किया।
इस अवसर पर जिला शासक धीरज सुबेदी ने सिक्किम के राज्यपाल और अतिरिक्त जिला शासक डीआर बिष्ट ने मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग द्वारा जारी स्वतंत्रता दिवस संदेश पढ़ा। कार्यक्रम में समारोह समिति की ओर से जिले के विशेष शाखा एवं अग्निशमन विभाग को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही मुख्य अतिथि शेरपा ने सांस्कृतिक प्रतियोगिता में देशभक्ति गीत, नृत्य तथा लघु नाटिका एवं परेड में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहने वाले स्कूल एवं कॉलेजों को नकद एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
यहां अपने संबोधन में मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष शेरपा ने 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला वासियों को शुभकामनाएं दीं और सरकार के जनकल्याणकारी कार्यक्रम एवं विकास योजनाओं पर प्रकाश डाला। इसके अलावा महकुमा अधिकारी सन्नी खरेल ने स्वागत भाषण और महासचिव एवं डीपीओ (जिला) दिलीप शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।
वहीं, कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण आमंत्रण ओपन टूर्नामेंट का फाइनल था जिसमें रेड पांडा सिक्किम ने टाइब्रेकर में जेवीसी सिंगताम को 5-4 से हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया। मैच के दौरान एक-एक गोल पर रहने के बाद टाइब्रेकर से मैच का फैसला हुआ। टूर्नामेंट के विजेता रेड पांडा टीम को पांच लाख रुपये और उपविजेता टीम जेवीसी सिंगताम को तीन लाख रुपये के नकद पुरस्कार के साथ एक-एक आकर्षक ट्रॉफी और मेडल दिये गये।
इसी तरह टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रेड पांडा के गोलकीपर इचेन तमांग को 350 सीसी रॉयल एनफील्ड हंटर बाइक से सम्मानित किया गया। रेड पांडा के साचेन मंगर आज के मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी और गोल्डन प्लेयर बने और उन्हें पांच हजार रुपये का पुरस्कार भी दिया गया। रेड पांडा के इचेन तमांग टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर भी रहे। गौरतलब है कि इस आमंत्रण फुटबॉल टूर्नामेंट में 16 क्लबों ने हिस्सा लिया था।
#anugamini #sikkim
No Comments: