sidebar advertisement

जोर्जन एफसी कालिम्पोंग सेमीफाइनल में

सोरेंग । 78वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर सोरेंग के जौटार स्टेडियम में आयोजित आमंत्रण ओपन फुटबॉल टूर्नामेंट के पहले क्वार्टर फाइनल के रोमांचक मैच में आज जोर्जन एफसी कालिम्पोंग ने मानेभंजांग एफसी दार्जिलिंग को ट्राई ब्रेकर में 3-1 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

निर्धारित समय में दोनों टीमों द्वारा गोल नहीं कर पाने के बाद ट्राई ब्रेकर की मदद से मैच का फैसला किया गया। प्रतियोगिता में गुरुवार को दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच रेड पांडा और सिक्किम पुलिस के बीच होगा।

सोरेंग जिला स्वतंत्रता दिवस समारोह समिति के तत्वावधान एवं सिंगलिंग स्पोर्टिंग क्लब के सहयोग से आयोजित प्रतियोगिता के आठवें दिन के कार्यक्रम में आज सरकारी ठेकेदार सुभाष तमांग मुख्य अतिथि थे। उनके साथ स्थानीय सरकारी ठेकेदार, समारोह समिति से जुड़ी मुख्य कार्य समिति एवं उप समिति के सदस्य, संघों के प्रतिनिधि, एवं बड़ी संख्‍या में दर्शक उपस्थित थे।

वहीं, यहां जारी जिला स्तरीय अंतरविभागीय फुटबॉल मैच में सडक़ व पुल विभाग ने कृषि व उद्यान विभाग को शून्य के मुकाबले तीन गोल से हरा दिया। कार्यक्रम में सोरेंग टेंडर फिट अकादमी और स्टेट बैंक ऑफ सिक्किम सोरेंग शाखा द्वारा प्रस्तुत नृत्य का भी दर्शकों ने आनंद उठाया।

दूसरी ओर, स्वतंत्रता दिवस समारोह समिति की सांस्कृतिक समिति ने जूनियर हाई और सीनियर सेकेंडरी स्कूल स्तरीय अंतर स्कूल देशभक्ति गायन एवं नृत्य प्रतियोगिता और ड्रग थीम पर स्किट प्रतियोगिता पूरी कर ली है। सोरेंग स्कूल के बीआरसी हॉल में आज आयोजित इस प्रतियोगिता में सोरेंग जिले के विभिन्न विद्यालयों ने भाग लिया। इसमें जूनियर हाई स्कूल स्तर में बोम रेसी स्कूल प्रथम, मालबांसे स्कूल द्वितीय और बाजेक स्कूल तृतीय स्थान पर रहे।

इसी प्रकार सीनियर सेकेंडरी स्कूल स्तरीय देशभक्ति नृत्य प्रतियोगिता में सोरेंग स्कूल ने प्रथम, केबी लिंबू एसएसएस श्रीबादम ने द्वितीय तथा बदियाखोप स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं, नशा मुक्त भारत अभियान थीम पर आधारित नाटक में पक्कीगांव सेकेंडरी स्कूल पहले, सांवली सेकेंडरी स्कूल दूसरे और हाथीढुंगा सेकेंडरी स्कूल तीसरे स्थान पर रहा।

सभी विजेता विद्यालयों को स्वतंत्रता दिवस समारोह समिति द्वारा सांस्कृतिक समिति के माध्यम से नकद राशि, ट्रॉफी और प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाएगा।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics