sidebar advertisement

युवा वर्ग चाहता है नई प्रकार की राजनीति : गणेश राई

गेजिंग । बीते दो फरवरी से पश्चिम सिक्किम के योक्‍सम ताशीडिंग क्षेत्र के लाबदांग से शुरू हुई सिटीजन एक्शन पार्टी-सिक्किम की नागरिक जागृति यात्रा आज सोरेंग जिले में समाप्त हुई।

पार्टी प्रवक्ता प्रकाश पाराजुली ने यह जानकारी देते हुए कहा सीएपीएस के मुख्य समन्वयक और मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार गणेश राई के नेतृत्व वाली इस नागरिक जागररुकता यात्रा का पार्टी के वरिष्ठ राजनीतिक नेता भरत बस्नेत ने भी समर्थन किया है। इस यात्रा में गेजिंग जिला कार्यकारी अध्यक्ष ओंगदिला भूटिया, अध्यक्ष एडवोकेट पूजन खडक़ा, युवा परिषद अध्यक्ष तारा गुरुंग, इदु छिरिंग कालियोन के साथ पार्टी के कई अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं की भी सहभागिता रही है।

पार्टी की ओर से एक विज्ञप्ति में पाराजुली ने आग कहा, अब तक राजनीति में केवल आम लोगों को वोट बैंक और सत्ता पर चढ़ने की सीढ़ी ही माना गया है। ऐसे में अब सिटीजन एक्शन पार्टी-सिक्किम ने मतदाताओं को जागरूक करने एवं लोकतंत्र में अपनी जिम्‍मेदारियों के प्रति जागरूक करने पर जोर दिया है। उनके अनुसार, यदि सिटीजन एक्शन पार्टी-सिक्किम सत्ता में आती है, तो वह आर्थिक, प्रशासनिक, राजनीतिक, शैक्षिक आदि क्षेत्रों में सुधार, भ्रष्टाचार मुक्त राजनीतिक व्यवस्था और विभिन्न वर्गों को मजबूत करके नागरिकों को एक वास्तविक सरकार देने का वादा करती है।

वहीं, भरत बस्नेत ने यात्रा का स्वागत करने आये लोगों से कहा कि कुछ मुट्ठी भर नेताओं ने पिछले तीस वर्षों की राजनीति में सिक्किम को दुनिया भर के बैंकों में गिरवी रख दिया है। इसके कारण आज सिक्किम की पहचान और अस्तित्व खतरे में है।

इसके अतिरिक्‍त, सीएपीएस मुख्‍य समन्वयक गणेश राई ने कहा कि यात्रा के दौरान आम लोगों से सीधा संवाद करने पर यह समझ आया कि खासकर युवा वर्ग अब नई राजनीति और राजनीतिक व्यवस्था चाहता है। वे एक मजबूत आर्थिक आधार के साथ अच्छी सडक़ें, स्वरोजगार एवं स्वास्थ्य सेवाएं चाहते हैं। लोगों में हजारों उम्‍मीदें और सपने हैं लेकिन उन्हें अवसर नहीं मिलता है। राई के अनुसार, सिटीजन एक्शन पार्टी सिक्किम लोगों से यह कहना चाहती है कि सत्ता में आने के बाद से वह आर्थिक, प्रशासनिक एवं राजनीतिक सुधारों के साथ शिक्षा, स्वास्थ्य एवं अन्य बुनियादी क्षेत्रों का विकास, भ्रष्टाचार मुक्त राजनीतिक व्यवस्था और समाज के विभिन्न वर्गों को मजबूत करके नागरिकों को एक वास्तविक सरकार देने का वादा करती है।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics