गंगटोक । सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा पार्टी के प्रवक्ता सीपी शर्मा ने भाइचुंग भूटिया के बयान की निंदा की और कहा कि उनका बयान दुर्भाग्यपूर्ण है।
श्री शर्मा ने कहा कि भाइचुंग भूटिया 2009 में खुद बंगाल से चुनाव लड़ने के दौरान सिक्किम-दार्जिलिंग विलय कराने की बात कह चुके हैं। इसका प्रमाण अभी भी है। एसडीएफ के प्रमुख पवन चामलिंग, जगदीश शर्मा और भाइचुंग के बयान में एकरूपता से इसे समझा जास सकता है। यह एसडीएफ द्वारा रचा गया एक राजनीतिक षडयंत्र है।
श्री शर्मा ने कहा कि एसकेएम पार्टी समय आने पर विपक्ष की पोल खोल देगी। भाइचुंग भूटिया के बयान में कोई तथ्य और सच्चाई नहीं है।
#anugamini #sikkim
No Comments: