सोरेंग । सिक्किम विधानसभा की उपाध्यक्ष राजकुमारी थापा ने सोरेंग जिलाध्यक्ष श्रीमती टीला देवी गुरुंग और सोरेंग-च्याखुंग क्षेत्र के पूर्व विधायक आदित्य गोले के साथ आज जिले के मांगसारी स्थित मांगजोंग के विकास कार्यों का संयुक्त निरीक्षण किया।
इस अवसर पर राज्य के पूर्व बागवानी व कृषि चेयरमैन सह अखिल सिक्किम मंगर एसोसिएशन अध्यक्ष सीके राणा, पर्यटन विभाग के प्रधान मुख्य अभियंता नीरज प्रधान, अतिरिक्त मुख्य अभियंता (पर्यटन) प्रताप गौतम, अतिरिक्त मंडल अभियंता (पर्यटन) मिंगमा तमांग, ओएसडी बिष्णु राणा के अलावा सोरेंग बीडीओ एसके शर्मा, पर्यटन विभाग के अधिकारी, एएसएमए के सदस्य और अन्य संबंधित लोग भी उपस्थित थे।
संयुक्त निरीक्षण के दौरान टीम ने निर्माण स्थल का जायजा लिया और इसके पूरा होने के संबंध में सवाल किए। इसमें उन्होंने कार्य के समय से पूरा होने, समुचित सडक़ संपर्क एवं पर्यटकों के लिए बुनियादी सुविधाओं आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की।
इस दौरान, एसएलए उपाध्यक्ष सुश्री थापा ने संबंधित अधिकारियों और हितधारकों के साथ परियोजना के विकास के संबंध में बातचीत की और उन्हें निर्धारित समय के भीतर इसे पूरा करने हेतु तेजी लाने के लिए कहा। इसके अतिरिक्त, पूर्व विधायक गोले ने पर्यटकों के आकर्षण के लिए अतिरिक्त सुविधाएं प्रदान करने का सुझाव दिया, जिससे स्थानीय समुदाय के लिए राजस्व सृजन के साथ-साथ मंगर समुदाय की सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा मिले।
#anugamini #sikkim
No Comments: