sidebar advertisement

‘हाम्रो संकल्प: विकसित भारत, पुष्पित सिक्किम’ के तहत आयोजित होंगे विभिन्‍न कार्यक्रम : भूटिया

गंगटोक । ‘हाम्रो संकल्प: विकसित भारत, पुष्पित सिक्किम’ के तहत आगामी 16 से 18 फरवरी तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की घोषणा हेतु आज राज्यपाल सचिवालय द्वारा राजभवन सचिव जेडी भूटिया के नेतृत्व में एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया गया। इसमें राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य का प्रतिनिधित्व करते हुए सचिव जेडी भूटिया ने कार्यक्रमों से संबंधित जानकारी प्रदान की।

इस दौरान भूटिया ने बताया कि ‘हाम्रो संकल्प: विकसित भारत पुष्पित सिक्किम’ की शुरुआत से पहले राज्य स्वास्थ्य विभाग 14 और 15 फरवरी को राजभवन में दो दिवसीय नि:शुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर रहा है। इस शिविर में बाल रोग विशेषज्ञ, आर्थोपेडिक सर्जन, नेत्र रोग विशेषज्ञ, त्वचा विशेषज्ञ और गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट सहित अन्य चिकित्सक उपस्थित होकर लोगों को परामर्श, जांच और उपचार करेंगे।

इसके बाद, 16 फरवरी को शिव मंदिर का पुनर्निर्माण और भगवान बुद्ध मंदिर का शिलान्यास समारोह संपन्न होगा। इस दिन संस्कृति विभाग द्वारा ने राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का जश्न मनाते हुए 19 जातीय सामुदायिक नृत्यों का प्रदर्शन भी किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, असम लिंजे सामुदायिक पुनर्वास केंद्र (सीआरसी) द्वारा शारीरिक विकलांगों को आवश्यक सहायता प्रदान करते हुए कृत्रिम अंग भी वितरित किए जाएंगे। इसके अगले दिन 17 फरवरी को राजभवन में विकसित भारत पुष्पित सिक्किम मेगा रक्तदान शिविर होगा, जिसमें रेड क्रॉस और रोटरी क्लब सहित 25 से अधिक संगठनों की भागीदारी होगी।

वहीं, 18 फरवरी को समारोह के आखिरी दिन ग्रैंड फिनाले में भव्य सांस्कृतिक प्रदर्शन और फ्लावर शो आयोजित होगा। आज उक्‍त संवाददाता सम्मेलन में राज्यपाल के ओएसडी डॉ श्याम नारायण, चिकित्सा अधिकारी डॉ भावना राई और राजभवन की जनसंपर्क अधिकारी श्रीमती ममता अवस्थी भी उपस्थित थीं।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics