sidebar advertisement

स्‍वतंत्रता दिवस समारोह के तहत विभिन्‍न कार्यक्रम आयोजित

योक्सम । योक्सम के थिकूंग मेनसोलोंग गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित निर्वाचन क्षेत्र स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के सातवें दिन आज फुटबॉल टूर्नामेंट, सांस्कृतिक कार्यक्रम और ज्ञान आधारित गतिविधियों का आयोजन किया गया।

समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सामाजिक कार्यकर्ता और सरकारी ठेकेदार जामयांग कुंगा भूटिया उपस्थित रहे। उनके अलावा, कार्यक्रम में गेजिंग जिलाध्यक्ष डीएस लिम्बू, आईडीसीसी अध्यक्ष सोनम पाल्देन डेन्जोंग्पा, युक्सम-दुबडी जीपीयू अध्यक्ष सुनीता लिम्बू, उपाध्यक्ष करजांग भूटिया, स्टेट बैंक सिक्किम के वरिष्ठ प्रबंधक अजीत गुरुंग, उप निरीक्षक विशेष शाखा अमल मुरिंगला, राज्य ग्रीन एंबेसडर और लेखक नोसंग मुरिंगला, पर्यटन उद्यमी शिवा गुरुंग, समाज कल्याण निरीक्षक पालदेन भूटिया के साथ कई अन्य अतिथि भी उपस्थित थे।

कार्यक्रम में आज तीन फुटबॉल मैच खेले गये। इसके अंतर्गत सब-जूनियर अंडर-14 श्रेणी में थिकूंग मेनसोलोंग गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने ताशिडिंग सीनियर सेकेंडरी स्कूल को 1-0 से पराजित कर दिया। वहीं, पुरुष वर्ग में टीएफए ने केएफसी को 4-0 से हराया और क्योंगसा बॉयज ने फ्रेंड्स फॉरएवर स्पोर्टिंग क्लब के खिलाफ 2-0 से जीत हासिल की।

वहीं, फुटबॉल टूर्नामेंट और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा समारोह में ज्ञान-आधारित गतिविधियां भी शामिल हैं। साथ ही, समारोह में जन कल्याण के उद्देश्य से विभिन्न विभागीय स्टॉल और सरकारी सहायता डेस्क भी लगाए गए थे। इसके अलावा, यहां योक्‍सम प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल और कल्याण केंद्र द्वारा शिविर लगा कर लोगों की विभिन्न स्वास्थ्य जांच एवं चिकित्सा सेवाएं प्रदान की गईं। यहां विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गईं।

इससे पहले, कार्यक्रम में अपने संबोधन में मुख्य अतिथि भूटिया ने ऐसा एक असाधारण कार्यक्रम आयोजित करने के लिए आयोजन समिति की प्रशंसा करते हुए स्थानीय प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता दिवंगत पेमा वांगचुक डेन्जोंगपा उर्फ याप फुचुंग को श्रद्धांजलि दी। छात्रों और युवा प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए उन्होंने उन्हें खेल और कला में शामिल होने का आग्रह किया।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics