sidebar advertisement

राज्‍यपाल ने सेना के वीर जवानों का बढ़ाया मनोबल

नाथुला दर्रे व आसपास के इलाकों का किया दौरा

गंगटोक । सिक्किम के राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर ने आज 14,140 फीट ऊंचाई पर स्थित नाथुला दर्रे में भारतीय सेना से मुलाकात की। इस दौरान जनरल अमित कबतियाल, जीओसी, 17 माउंटेन डिवीजन ने राज्यपाल को नाथुला दर्रा के बारे में तथा यहां से जुड़े सैन्य इतिहास के बारे में जानकारी प्रदान की।

भारतीय सेना के जवानों से मुलाकात के दौरान राज्यपाल ने जवानों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि नाथुला दर्रे ने 1967 में अपने पराक्रम का परिचय देते हुए देश ही नहीं बल्कि दुनिया में अपनी ख्याति स्थापित की है। उन्होंने कहा कि सरहद पर तैनात देश के रखवाले दुर्गम परिस्थितियों एवं प्रतिकूल मौसम के बावजूद मातृभूमि की रक्षा के लिए सदा तत्पर रहते हैं। उनके समर्पण एवं प्रतिबद्धता को अभिनंदनीय बताते जवानों के संग बिताए गए क्षण को अविस्मरणीय बताया है।

इस अवसर पर राज्‍यपाल ने कहा कि सोच की ऊंचाई, संकल्प शक्ति और जवानों के होठों की मुस्कान और जज्बा हमारे देश की ताकत है। इस दौरान उन्होंने सेना के जवानों को राष्ट्रीय ध्वज भी भेंट किया। इसी कड़ी में, राज्यपाल ने ‘सेरेथांग वार मेमोरियल’ में पहुंच कर वीरगति प्राप्त अमर बलिदानियों को पुष्पांजलि अर्पण कर श्रद्धांजलि दी। इसके अलावा, राज्यपाल ने लगभग 14,000 फीट ऊंचाई पर स्थित बाबा हरभजन सिंह मंदिर में माथा टेक कर राज्यवासियों एवं आत्मीय जनों की सुख, समृद्धि और शांति के लिए प्रार्थना की।

आज की यात्रा के दौरान करीब 12,400 फीट की ऊंचाई पर स्थित सिक्किम की पवित्र झील छांगू का का भी राज्‍यपाल ने दौरा किया। राज्यपाल के रूप में पदभार ग्रहण करने के बाद राज्यपाल की भारतीय सेना के साथ यह मुलाकात अत्यंत सफल रही। इस दौरान जनरल अमित कबतियाल, जीओसी, 17 माउंटेन डिवीजन, ब्रिगेडियर अमित शर्मा, कर्नल संजीत फोगाट एवं भारतीय सेना के जवानों की उपस्थिति रही।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics