गंगटोक, 20 सितम्बर । सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (SDF) पार्टी ने आज दावा किया है कि विगत 19 तारीख को बड़ी संख्या में लोगों के एसडीएफ में शामिल होने से सत्तधारी सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा पार्टी की नींव हिल गई है। उनके अनुसार, मुख्यमंत्री की उटपटांग घोषणा और एसकेएम नेता शीतल सोतांग राई द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति ने इसे स्पष्ट कर दिया है।
एसडीएफ की प्रचार महासचिव दिव्या शर्मा ने विज्ञप्ति में कहा कि इस ज्वॉइनिंग कार्यक्रम में राज्य के कई दिग्गजों और नामचीन शख्सियतों सहित कुल 724 परिवारों के एसडीएफ पार्टी के सिद्धांतों और कार्यक्रमों के साथ-साथ पार्टी के सिक्किम बचाओ अभियान को स्वीकार करते हुए इसमें शामिल होने को एसकेएम पार्टी द्वारा बर्दाश्त नहीं करना स्वाभाविक है। एसडीएफ में शामिल होने वालों में ज्यादातर एसकेएम सदस्य और समर्थक थे, जिसे उनकी सिक्किम विरोधी मानसिकता स्वीकार नहीं कर सकती। उनके अनुसार, सोतांग का यह कहना कि जो लोग एसडीएफ में शामिल हुए वे एसडीएफ के ही थे और यह सिर्फ एक नाटक था, एसडीएफ पार्टी का जनसमर्थन देख कर अपने दिल को सांत्वना देना है।
एसडीएफ प्रवक्ता ने आगे कहा कि साढ़े चार साल के शासनकाल में एसकेएम सरकार की गतिविधियों और सिक्किम विरोधी गतिविधियों को जनता समझ चुकी है और धीरे-धीरे राज्य की जनता अपनी जमीन, राज्य, अस्तित्व और पहचान की रक्षा हेतु जागरूक होकर एसडीएफ के सिक्किम बचाओ अभियान में शामिल हुई है। उन्होंने कहा, हम पारदर्शी और वैज्ञानिक राजनीति में विश्वास करते हैं और 123 लोगों को पार्टी में शामिल कर 1500 लोगों का ढोल नहीं पीटते। 2019 में सरकार बनने के बाद से सभी ने देखा है कि सोतांग की एसकेएम पार्टी ने सैकड़ों बार सामूहिक ज्वॉइनिंग कार्यक्रम आयोजित किए हैं।
दिव्या शर्मा ने दावा करते हुए कहा, वास्तविकता यह है कि एसडीएफ पार्टी की लोकप्रियता और जनसमर्थन से एसकेएम सरकार बौखला गई है और मुख्यमंत्री तरह-तरह की उटपटांग घोषणा कर रहे हैं। उनके अनुसार, आप एक ही व्यक्ति को पांच बार पार्टी में शामिल करवाते हैं और हमारा ज्वॉइनिंग कार्यक्रम आपको एक नाटक जैसा लगता है? सच्चाई यह है कि हमारा ज्वॉइनिंग कार्यक्रम हमारे कुशल एवं दूरदर्शी नेता पवन चामलिंग के नेतृत्व में एसडीएफ पार्टी की राजनीतिक सच्चाई पर आधारित है।
No Comments: