प्रदेश BJP ने मनाया नेपाली भाषा मान्‍यता दिवस

गंगटोक । सिक्किम प्रदेश भारतीय जनता पार्टी ने अपने स्थानीय कार्यालय में 33वें नेपाली भाषा मान्यता दिवस का पालन किया। इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ पूरे राज्य भर के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति थी।

इसमें विभिन्न रचनात्मक कार्यक्रम शामिल किए गए। कार्यक्रम में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष पेमा वांग्याल रिंगिंग मुख्य अतिथि और उपाध्यक्ष दिनेश चंद्र नेपाल, डुकनाथ नेपाल एवं कार्यकारी सदस्य जनक गुरुंग विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस दौरान, विभिन्न रचनात्मक कार्यक्रम आयोजित किए गए।

इस दौरान, मुख्य वक्ताओं ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए विभिन्न व्यक्तियों और संगठनों के अथक प्रयासों पर प्रकाश डाला। उन्होंने इस ऐतिहासिक कार्य में पूर्व मुख्यमंत्री नर बहादुर भंडारी और तत्कालीन सांसद श्रीमती दिलकुमारी भंडारी के योगदान के अलावा विभिन्न राजनीतिक दलों, संगठनों, लेखकों और अन्य प्रमुख हस्तियों की महत्वपूर्ण भूमिका का विशेष रूप से उल्लेख किया।

सिक्किम प्रदेश भाजपा प्रचार शाखा की ओर से बताया गया कि कार्यक्रम की शुरुआत में नेपाली भाषा को संवैधानिक मान्यता दिलाने में अहम योगदान देने वाले तत्कालीन मुख्यमंत्री नर बहादुर भंडारी और अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी गई।

वहीं, समारोह को संबोधित करते हुए कार्यकारी सदस्य जनक गुरुंग ने नेपाली भाषा की मान्यता के लिए समृद्ध इतिहास और लंबे समय से चले आ रहे संघर्ष पर केंद्रित वक्तव्य प्रस्तुत किया। इसी तरह, पार्टी प्रवक्ता पासंग शेरपा ने भाषा आंदोलन के दौरान भाजपा नेतृत्व के योगदान पर प्रकाश डालते हुए इसके संघर्ष के समर्थन में भाजपा द्वारा निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में बताया।

इस अवसर पर पार्टी प्रवक्ता नवीन भट्टाराई, युवा मोर्चा प्रभारी ललित पोखरेल शर्मा, युवा मोर्चा प्रवक्ता केएन शर्मा एवं पूर्व जिला महामंत्री पीके न्यूपाने ने कविता पाठ किया।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics