sidebar advertisement

SKM ने सोरेंग के चार विधानसभा को लेकर मतदान पश्‍चात समीक्षा बैठक

दरामदिन । Sikkim Krantikari Morcha (एसकेएम) के सहयोगी संगठन सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ द्वारा सोरेंग जिला के सभी चार समष्टियों में मतदान पश्चात की जा रही समीक्षा बैठक आज दरामदिन में संपन्न हुई। गौरतलब है कि प्रकोष्ठ द्वारा बीते 22 अप्रैल से जुम-सालघरी समष्टिï के नया बाजार से समीक्षा बैठक की शुरुआत हुई थी।

आज इसकी समापन बैठक दरामदिन समष्टि के दरामदिन बाजार के निकट सेवानिवृत्त शिक्षक उदय कुमार देवकोटा के आवास पर प्रकोष्ठ के जिला संयोजक केबी भंडारी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में दरामदिन समष्टि के सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ के संयोजकद्वय दीपक गुरुंग एवं प्रदीप सेवा, सदस्य सचिवद्वय केबी गदैली एवं एलएन शेरपा के साथ अन्य सदस्य उपस्थित थे।

इस अवसर पर सदस्य सचिव केबी गदाइली ने सभा के औचित्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हाल ही संपन्न चुनावों में सभी सदस्यों ने एसकेएम पार्टी के पक्ष में प्रचार अभियान में बढ़-चढक़र हिस्सा लिया है। अब चुनाव के बाद भी उन्हें सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारियों और उनके परिवारों के हित में काम करना जारी रखना चाहिए। इसी कड़ी में उन्होंने आगामी दिनों में एक रोडमैप और कार्यक्रम तैयार कर काम करने की जरूरत बतायी।

गदैली ने आगे बताया कि अब तक 150 सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारियों ने संगठन की सदस्यता ली है और जो छूट गए हैं उन्हें भी जल्द ही सदस्यता दी जाएगी। उन्होंने यह भी राय व्यक्त की कि संगठन को विश्वास है कि चुनाव में एसकेएम पार्टी को दिए गए समर्थन की संबंधित क्षेत्रों के उम्मीदवार और पार्टी अध्यक्ष निश्चित रूप से सराहना करेंगे।

वहीं, संगठन के जिला समन्वयक केबी भंडारी ने कहा कि चुनाव के दौरान संगठन सदस्यों ने जो भूमिका निभाई वह काफी सराहनीय है और कहा कि भविष्य में भी संगठन सरकार के साथ मिलकर काम करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि एसकेएम पार्टी ने अपने संकल्प पत्र में सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारियों के कल्याण के लिए कई उपयोगी बातों का उल्लेख किया है। संगठन इसके अलावा भी अपने हित में अपनी बातें सरकार के सामने रखेगा। उन्होंने संगठन सदस्यों को एकजुट होकर संगठित तरीके से आगे बढ़ने की जरूरत बतायी।

बैठक में पिछले चुनाव को लेकर भी सदस्यों के बीच चर्चा हुई। इसमें शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त उपनिदेशक एबी सुब्बा, लुंगचोक निवासी सीएन शर्मा, मुनिऊं निवासी जीबी गुरुंग, अपर फांबोंग निवासी डीएन शेरपा, बढिय़ाखोप निवासी दीपक गुरुंग, लुंगचोक निवासी सिद्धिचरण शर्मा, मंजिला सुब्बा और एलएन शेरपा ने भी अपने विचार रखे।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics