sidebar advertisement

राज्‍य के विकास के लिए अथक प्रयास कर रही है एसकेएम सरकार : अरुण उप्रेती

गंगटोक । सिक्किम का सीमावर्ती शहर रंगपो इन दिनों सत्ताधारी एसकेएम पार्टी के 12वें स्थापना दिवस पर आगामी 4 फरवरी को आयोजित होने वाले समारोह की तैयारियों में जुटा है। शहर को भव्य तरीके से सजाया जा रहा है और चारों ओर एसकेएम के झंडे और बैनर लगाए गए हैं। मोटे तौर पर आसन्न विधानसभा चुनाव के पहले इसे सत्ताधारी पार्टी द्वारा चुनावी बिगुल फूंकने वाला कार्यक्रम कहा जा सकता है। समारोह को मुख्यमंत्री और एसकेएम अध्यक्ष पीएस गोले मुख्य रुप से संबोधित करेंगे और यह देखाना दिलचस्प होगा कि चुनाव से महज दो-तीन महीने पार्टी के इस कार्यक्रम में वह अपने भाषण में क्‍या बोलते हैं।

इस संबंध में एसकेएम नेता एवं विधानसभा अध्यक्ष अरुण उप्रेती ने आज कहा कि हम पार्टी के 12वें स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री से बड़ी घोषणाओं की उम्मीद कर सकते हैं। उप्रेती समारोह आयोजन स्थल रंगपो खेल मैदान में तैयारियों का जायजा लेने के दौरान संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। यह पूछे जाने पर कि क्या 12वां स्थापना दिवस समारोह 2024 के चुनाव के लिए एसकेएम का शक्ति प्रदर्शन होगा, उप्रेती ने कहा कि अतीत में विपक्ष के रूप में एसकेएम के कार्यक्रम में भी भारी भीड़ जुटती थी। ऐसे में अब सत्ता में होते हुए एसकेएम को सिक्किम में शक्ति प्रदर्शन की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा, हमारे हर कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों की भागीदारी होती है और हम उम्मीद कर रहे हैं कि 4 फरवरी को भी बड़ी संख्या में सिक्किम के लोग आएंगे।

4 फरवरी 2013 को पीएस गोले के नेतृत्व में पश्चिम सिक्किम के सोरेंग मैदान में लॉन्च किये गये एसकेएम पार्टी के 12 सालों की यात्रा पर बोलते हुए उप्रेती ने याद किया कि पीएस गोले के नेतृत्व वाली पार्टी ने अच्छी तरह से स्थापित एसडीएफ सरकार के खिलाफ एक दृढ़ संघर्ष शुरू किया था। उन्होंने कहा, हमारे नेता सिक्किम के गरीबों एवं जरूरतमंदों के लिए आगे आए और लोगों ने भी धीरे-धीरे उन पर और हमारी पार्टी पर विश्वास किया। एसकेएम नेता ने आगे कहा, एसकेएम द्वारा 2019 में सरकार गठन के बाद कोविड महामारी के कारण दो साल बर्बाद होने के बावजूद मुख्यमंत्री पीएस गोले के नेतृत्व में सरकार सिक्किम और यहां के लोगों के लिए अथक प्रयास कर रही है। इसे देख कर ही राज्य वासियों ने 2024 में एसकेएम को एक बार फिर भरपूर जनादेश देने का मन बना लिया है।

वहीं, एसकेएम के खिलाफ बार-बार राजनीतिक हिंसा के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर उप्रेती ने कहा कि एसकेएम हिंसा में विश्वास नहीं करता है। उन्होंने कहा, हम हिंसा के पक्ष में नहीं हैं लेकिन कुछ जगहों पर हिंसा की घटनाएं हो जाती हैं। उसके बाद बातें तो की जाती हैं लेकिन ये कैसे और क्यों हुआ ये समझना भी जरूरी है। इसके साथ ही उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ विपक्ष से भी राजनीतिक मतभेदों एवं विचारों के बावजूद एकजुट सिक्किम वासियों के रूप में सद्भाव में रहने की अपील की।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics