मुख्‍यमंत्री की पहल पर आईआरबी जवान को एयर एम्‍बुलेंस से भेजा गया दिल्‍ली

गंगटोक । गंगटोक के एसटीएनएम अस्पताल में इलाज करा रहे आईआरबी प्रथम बटालियन के एक जवान को मुख्यमंत्री Prem Singh Tamang (Golay) की पहल पर आज एयर एम्बुलेंस से दिल्ली भेजा गया है।

पश्चिम सिक्किम के रिंचेनपोंग के निवासी विजय राई नामक यह जवान हाल ही में गंगटोक में हुई एक दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। उसके बारे में जानकारी मिलने के बाद मुख्यमंत्री ने तुरंत हस्तक्षेप किया और उसके बाद राई को आज दोपहर बागडोगरा हवाई अड्डे से तुरंत एयर एम्बुलेंस द्वारा नई दिल्ली के बीएलके-मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ले जाया गया है।

पश्चिम सिक्किम के पिपले में तैनात विजय राई दुर्घटना के बाद गंभीर आंतरिक चोट आई थी जिससे लिवर से काफी रक्तस्राव हो रहा था। इससे पहले मुख्यमंत्री ने आज राई के परिजनों से भी मुलाकात कर उन्हें उनके इलाज के लिए हर संभव सहायता का आश्वासन दिया और शीघ्र स्वस्थ होने की शुभकामनाएं दीं। वहीं, विजय राई के पिता नंद कुमार राई ने उनके बेटे को दी गई सभी वित्तीय और अन्य सहायता के लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics