एसकेएम उम्‍मीदवार ने लामथांग व सामटेक गांव में चलाया प्रचार अभियान

गंगटोक । Sikkim Krantikari Morcha पार्टी के योकसम-ताशीडिंग से उम्मीदवार छिरिंग टी भूटिया ने गुरुवार को अपने चुनाव प्रचार कार्यक्रम के तहत अपने क्षेत्र के दूर-दराज के लामाथांग और सामटेक गांवों में जाकर स्थानीय लोगों से मुलाकात की। इस दौरान, अपने वाहन से उतर कर लगभग दो किमी खड़ी चढ़ाई चलकर लामाथांग गांव पहुंचे भूटिया का स्थानीय लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया।

गौरतलब कि पहले सड़क एवं संचार सुविधाओं से दूर लामाथांग गांव में एसडीएफ सरकार के दौरान स्थानीय लोगों की सड़क निर्माण की लंबे समय से चली आ रही मांग कभी पूरी नहीं हुई। बाद में प्रेम सिंह तमांग गोले के नेतृत्व वाली सरकार के कार्यकाल में लामाथांग गांव तक तीन किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण किया जा रहा है। वहीं, खेचेपेरी गांव से लामाथांग गांव को जोड़ने वाली एक नई सड़क का निर्माण भी तेज गति से जारी है।

ऐसे में अपने चुनावी प्रचार के दौरान भूटिया यह दावा कर रहे हैं कि लामाथांग के लोग उन्हें विजयी बनाने के अभियान में लगे हुए हैं। उनके अनुसार, योक्सोम ताशीडिंग क्षेत्र में बीडीआई, एसडीएम जैसे विभिन्न सरकारी कार्यालयों के माध्यम से काम करते हुए उन्होंने हमेशा लोगों की सेवा की है। ऐसे में ग्रामीण अब उन्हें कभी नहीं भूलेंगे और वे अगला चुनाव भारी मतों से जीतने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

प्रचार के दौरान, स्थानीय ग्रामीणों के साथ मित्रवत व्यवहार करते हुए भूटिया ने कहा कि सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा पार्टी की सरकार राज्य में एकमात्र ईमानदार सरकार है जो राज्य एवं राज्य वासियों के कल्याण और विकास के प्रति गंभीर है। ऐसे में उन्होंने सभी से आगामी चुनावों में सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा पार्टी का समर्थन करते हुए राज्य का सुनहरे भविष्य एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया।

इसके अलावा, अपने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान भूटिया ने बीमार, चलने में असमर्थ और विकलांगों से उनके घर जाकर उनकी पीड़ा सुनी और आने वाले दिनों में उनकी मदद करने का वादा किया। वहीं, प्रचार अभियान के दौरान एसडीएफ पार्टी के कुछ परिवार सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा पार्टी में शामिल हो गए।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics