sidebar advertisement

छठे राज्य वित्त आयोग ने मुख्‍यमंत्री को सौंपी रिपोर्ट

गंगटोक । छठे राज्य वित्त आयोग की ओर से आज स्थानीय ताशीलिंग सचिवालय में मुख्यमंत्री Prem Singh Tamang(Golay) को अपनी रिपोर्ट सौंपी गई। इस अवसर पर मंत्री बीके खतिवड़ा और मुख्य सचिव वीबी पाठक भी उपस्थित थे। इस दौरान, आयोग की नई वेबसाइट डब्‍ल्‍यूडब्‍ल्‍यूडब्‍ल्‍यू.एसएफसी.सिक्किम.जीओवी.इन भी लॉन्च की गई।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार, इस रिपोर्ट से पहले छठे राज्य वित्त आयोग ने पिछले वर्ष अप्रैल और मई महीनों के दौरान दो चरणों में पिछले एसएफसी, पंचायती राज संस्थानों, स्थानीय निकायों, संबंधित विभागों, स्वयं सहायता समूहों और क्षमता निर्माण संस्थानों के साथ गहन परामर्श किया।

उल्लेखनीय है कि 20 जून, 2022 को राजपत्र अधिसूचना संख्जीओएस/एफआईएन/एफसीडी/2021-22/01/273 के माध्यम से छठे राज्य वित्त आयोग का गठन किया गया था। आयोग ने औपचारिक रूप से 2 अगस्त, 2022 को कार्यभार संभाला जिसमें अध्यक्ष के रूप में गृह सचिव श्रीमती ताशी चोचो, सदस्य के रूप में सूचना आयोग सचिव श्रीमती रोशनी राई एवं पंचायत निदेशक तेनजिंग डी डेन्जोंगपा और सदस्य सचिव के रूप में एफएंडए निदेशक राज नारायण प्रधान शामिल थे।

आयोग को अन्य बातों के साथ-साथ राज्य और राज्य द्वारा लगाए जाने वाले करों, शुल्कों, टोल और शुल्क की शुद्ध आय के प्रत्येक स्तर के पीआरआई और यूएलबी के बीच निधि का वितरण, करों, शुल्कों, टोल और फीस का निर्धारण, राज्य की समेकित निधि से पीआरआई और यूएलबी को सहायता अनुदान और पीआरआई और यूएलबी की वित्तीय स्थिति में सुधार के लिए आवश्यक उपाय की सिफारिश हेतु आदेश दिया गया था।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics