सिंगताम । सिक्किम के मुख्यमंत्री Prem Singh Tamang (Golay) ने आज अपना जन्मदिन विगत चार अक्टूबर को आई विनाशकारी आपदा से प्रभावित लोगों के साथ बिताया। इस अवसर पर उन्होंने गंगटोक के सिंगताम हायर सेकेंडरी स्कूल और पाकिम जिले के एसएमआईटी सभागार में आयोजित कार्यक्रमों में दोनों जिले के पीड़ितों को चिकित्सा सहायता और राहत सामग्री के साथ चेक वितरित किए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती कृष्णा राई, मंत्री कुंगा नीमा लेप्चा, मंत्री सोनम लामा, मंत्री बीएस पंत एवं अन्य अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आज मुख्यमंत्री तमांग ने सीएम राहत कोष से बाढ़ पीडि़तों को तीन महीने का मकान किराये, रसोई घर के लिए आवश्यक सामानों के लिए चेक बांटे। साथ ही उन्होंने पाकिम, नामची, मंगन और गेजिंग जिलों के छात्रों को छात्रवृत्ति योजना का चेक भी प्रदान किया। वहीं, पिछले दिनों सिंगताम में हुए अग्निकांड में नष्ट हुए चार परिवारों को 5-5 लाख की आर्थिक सहायता राशि का चेक भी दिया गया।
इस दौरान अपने संबोधन में मुख्यमंत्री तमांग ने कहा कि सरकार ने पीड़ितों को तत्काल सहायता उपलब्ध कराना शुरू कर दिया है। इसमें सरकारी योजना लाभ के अलावा मुख्यमंत्री कोष से भी सहयोग शामिल हैं। उन्होंने दावा किया कि किसी भी राज्य सरकार ने इस तरह से पीड़ितों की मदद नहीं की है, लेकिन लोगों के लिए समर्पित सिक्किम सरकार ने उनकी हर पीड़ा को अपनी पीड़ा समझ कर सहायता प्रदान की है।
उन्होंने कहा कि सिक्किम में किये जा रहे विभिन्न कार्यों की सराहना अब राज्य के साथ-साथ विश्व स्तर पर भी हो रही है। साथ ही उन्होंने सिक्किम पुनर्वास योजना और जनता हाउसिंग कॉलोनी योजना का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार ने इनके माध्यम से आपदा में अपना घर खोने वाले लोगों को घर उपलब्ध कराना शुरू किया है। उनके अनुसार, सिक्किम में शुरू की गईं विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से लोग लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने घोषणा की कि विभिन्न विभागों में अस्थायी रूप से काम कर रहे कर्मचारियों को अब 9 फरवरी से स्थायी कर दिया जाएगा।
वहीं, अपना जन्मदिन सरकारी आवास पर रहने के बजाय जरूरतमंद लोगों के साथ मनाने पर मुख्यमंत्री ने खुशी जाहिर की। इस दौरान उन्होंने सिंगताम में एसकेएम पार्टी के ब्लॉक कार्यालय का उद्घाटन भी किया।
#anugamini #sikkim
No Comments: