जवाबदेह नेतृत्व के लिए तरस रहा है सिक्किम : भूटिया

भाजपा के संघ सीट से उम्‍मीदवार ने जनता के नाम जारी किया संदेश

गंगटोक । सिक्किम की संघ सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार Tseten Tashi Bhutia ने खराब स्वास्थ्य एवं दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में चिकित्सारत अवस्था के बावजूद अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों के लिए एक संदेश जारी किया है। अपने संदेश में भूटिया ने राज्य की मौजूदा स्थिति के लिए लालच और भ्रष्टाचार को जिम्मेदार ठहराते हुए राज्य वासियों से इस बार सही चुनाव करने का आह्वान किया है।

पार्टी की ओर से यह जानकारी देते हुए बताया गया है कि खराब स्वास्थ्य के बावजूद भूटिया का सिक्किम और यहां के लोगों की सेवा करने के संकल्प साथ अडिग हैं। अपने संदेश में भूटिया ने अनुच्छेद 371-एफ की सुरक्षा के संबंध में कहा, हम कानून द्वारा संरक्षित हैं, फिर भी हम असुरक्षित महसूस करते हैं। इसके लिए उन्होंने राज्य की राजनीति में बड़े पैमाने पर व्याप्त भ्रष्टाचार, भौतिकवाद और लालच को जिम्मेदार ठहराया। साथ ही, आसन्न लोकसभा चुनाव पर ध्यान आकर्षित करते हुए भूटिया ने राज्य वासियों से सिक्किम के भविष्य के लिए एक सूचित विकल्प चुनने का आग्रह किया है। समावेशी विकास और वास्तविक सुधार के भाजपा के एजेंडे के लिए समर्थन जुटाते हुए उन्होंने कहा, हमें स्वार्थी राजनीति के बंधनों से मुक्त होना चाहिए।

वहीं, भाजपा का सत्ताधारी एसकेएम से मोहभंग होने के संबंध में भूटिया ने कहा कि परिवर्तन के वादों पर लालच और भ्रष्टाचार का ग्रहण लग गया है। ऐसे में सिक्किम जवाबदेह नेतृत्व के लिए तरस रहे हैं। अपनी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के बावजूद चुनाव लड़ने के के निर्णय को सिक्किम और इसके विभिन्न समुदायों के कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता बताते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पारदर्शी और जवाबदेह प्रशासन के दृष्टिकोण को दोहराते हुए कहा, मैं सेवा करने के लिए तैयार हूं। एक साथ मिलकर, हम एक उज्जवल कल का मार्ग प्रशस्त कर सकते हैं।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics