sidebar advertisement

SDF की घोषणाएं पत्‍थर की लकीर : कृष्ण खरेल

गंगटोक । एसडीएफ के प्रचार प्रसार मामलों के उपाध्यक्ष कृष्ण खरेल ने सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) प्रवक्ता योगेन तामंग के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

Sikkim Democratic Front (SDF) नेता कृष्ण खरेल ने कहा कि अपनी पार्टी सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (SKM) के अध्यक्ष पीएस गोले की तरह एसकेएम के प्रवक्ता योगेन तामंग ने एसडीएफ नेता पवन चामलिंग के चुनाव प्रचार के क्रम में आगामी सरकार के कार्यक्रमों की घोषणा पर प्रश्न खड़ा करना उनके अल्पज्ञान को दर्शाता है। एसडीएफ पार्टी के नेता, एसडीएफ पार्टी और उसके नेता की तरह नहीं हैं, जो चुनाव में ढेर सारी घोषणाएं करते हैं और सरकार बनने के बाद उन घोषणाओं को कूड़े में फेंक देते हैं और एक भी वादा पूरा नहीं करते। एसडीएफ पार्टी ने चुनाव में किये गये सभी वादे और घोषणाओं को पूरा किया है।

कृष्ण खरेल ने कहा कि हम इस तथ्य को स्वीकार करते हैं कि केंद्र के अधिकार के तहत ही कुछ मुद्दे पूरे नहीं किए गए हैं, लेकिन एसडीएफ ने उन सभी वादों को पूरा किया है जो राज्य सरकार कर सकती थी। योगेन तमांग के लिए यह समझना आवश्यक है कि एसडीएफ द्वारा की गई घोषणाएं और वादे पत्थर पर उकेरे गए अक्षरों की तरह ही टिकाऊ और विश्वसनीय हैं। जनता समझ गयी है कि मुख्‍यमंत्री Prem Singh Tamang (Golay) एसडीएफ पर गुस्सा जाहिर कर अपना काला चेहरा छुपाने की कोशिश कर रहे हैं। वे एसडीएफ की दिन-ब-दिन बढ़ती लोकप्रियता से घबरा गये हैं। एसडीएफ जो कहती है, वह करती है। हमारा ट्रैक रिकॉर्ड ही इसका प्रमाण है। इसलिए, एसकेएम को हमारी घोषणाओं के बारे में चिंता करने की ज़रूरत नहीं है। जनता सब समझ चुकी है। एसकेएम कुंभकर्णी नींद सो रही है और चुनाव के इस महापर्व का समय सपने में देखी अनर्गल बातें करके बर्बाद कर रही है। यह उनकी निश्चित हार का संकेत है।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics