sidebar advertisement

SBS घोटाले की ईडी से हो जांच : पासांग शेरपा

गंगटोक । सिक्किम प्रदेश भारतीय जनता पार्टी ने State Bank of Sikkim (एसबीएस) में 69 करोड़ रुपये की वित्तीय धोखाधड़ी की प्रवर्तन निदेशालय (ED) से जांच कराने की मांग की है। इसके साथ ही पार्टी ने एसबीएस के प्रबंध निदेशक फुरवा वांग्दी भूटिया को एसकेएम कार्यकर्ता बताते हुए इस बैंक धोखाधड़ी के लिए मुख्यमंत्री पीएस गोले और मुख्य सचिव वीबी पाठक को भी जिम्मेदार ठहराया है। ऐसे में प्रदेश भाजपा ने कार्यवाहक एसकेएम सरकार से इस धोखाधड़ी कांड पर तत्काल जवाब देने और ऐसा न करने पर नैतिकता के आधार पर सरकार छोड़ने की मांग की है।

आज यहां एक संवाददाता सम्मेलन में प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता पासांग शेरपा ने सवाल किया कि फुरवा वांग्दी भूटिया SBS के प्रबंध निदेशक हैं या एसकेएम कार्यकर्ता? उन्होंने मुख्यमंत्री पीएस गोले और मुख्य सचिव वीबी पाठक को इस बैंक धोखाधड़ी के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि सरकार की हठधर्मिता ने सिक्किम की विरासत को नुकसान पहुंचाया है। उनके अनुसार, पिछले मार्च महीने के अंत में इस फर्जीवाड़े की बात सामने आने के बाद भी राज्य की एसकेएम सरकार ने चुनाव को देखते हुए इसे दबाये रखा। इसमें बैंक प्रबंधन के साथ ही वित्त प्रमुख और सत्तारूढ़ पार्टी शामिल हैं।

पासांग शेरपा ने आगे कहा कि राज्य में चुनाव से पहले सत्तारूढ़ पार्टी में शामिल होने वाले और राजनीतिक मंच से भाषण भी देने वाले एसबीएस एमडी फुरवा वांगदी भूटिया दोबारा बैंक के प्रमुख के रूप में कैसे काम कर रहा है। शेरपा ने बैंक एमडी पद से भूटिया को अविलंब बर्खास्त करने की मांग करते हुए कहा एक राजनीतिक दल में शामिल हुआ व्यक्ति एसबीएस के एमडी के पद से मीडिया में बयान दे रहा है, यह सरकार और बैंक परिचालन नियमों का मजाक है।

इसके साथ ही भाजपा प्रवक्ता ने एसबीएस एमडी, मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव की लापरवाही से करोड़ों रुपये की हेराफेरी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री, जो वित्त मंत्री एवं वित्त सचिव भी थे और मुख्य सचिव इतने सारे पैसे की हेराफेरी को ञ्चयों नहीं पकड़ पाए। ऐसे में उन्होंने दावा किया कि आए दिन हो रही इस प्रकार की धोखाधड़ी से अब जनता का एसबीएस पर भरोसा उठ गया है। ऐसे में उन्होंने कार्यवाहक एसकेएम सरकार से इस धोखाधड़ी कांड पर तत्काल जवाब देने और ऐसा नहीं करने पर तुरंत सरकार छोड़ देने की मांग की।

शेरपा ने बताया कि पार्टी धोखाधड़ी के संबंध में क्षेत्रीय प्रवर्तन निदेशालय गंगटोक में एक लिखित शिकायत भी दर्ज करेगी, जिसमें आरोप लगाया जाएगा कि एसकेएम सरकार ने पिछले पांच वर्षों में एसबीएस को सबसे बड़ा मनी लॉन्ड्रिंग केंद्र बना दिया है।

दूसरी ओर, प्रदेश भाजपा ने राज्य के स्वामित्व वाली बिजली कंपनी सिक्किम ऊर्जा लिमिटेड की विवादास्पद बिक्री पर श्वेत पत्र जारी करने की भी मांग की है। पार्टी आरोप लगाती रही है कि तीस्ता एनर्जी के 60.8 फीसदी शेयर गुपचुप तरीके से और बिना पारदर्शिता के बेचे गए हैं।

इसके अलावा, प्रदेश भाजपा ने मतगणना के बाद राज्य में संभावित हिंसा को देखते हुए राज्य प्रशासन, केंद्र सरकार और सभी राजनीतिक दलों का ध्यान आकर्षित किया है। पार्टी के प्रवक्ता डीआर गिरि ने शांति को सिक्किम का आभूषण बताते हुए कहा कि सिक्किम भाजपा ने ऐसी घटनाओं की संभावना जताते हुए केंद्र सरकार को पत्र लिखा है।

पार्टी प्रवक्‍ता डीआर गिरी ने कहा, हमें नागरिक समाज से प्रतिक्रिया और धमकी भरे संदेश मिले हैं, जो सिक्किम में चुनाव के बाद हिंसा की उच्च संभावना का संकेत देते हैं। हम सरकार से हमारी चिंताओं को गंभीरता से लेने और राज्य में शांति और स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने का आग्रह करते हैं। इसके अलावा, सिक्किम ऊर्जा लिमिटेड की गुप्त बिक्री ने भी कई सवाल उठाए हैं, जिस पर पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए हम इस सौदे पर श्वेत पत्र की मांग करते हैं।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics