गंगटोक । Citizen Action Party (सीएपी) के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार गणेश राई ने आज छुजाचेन विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत रोंगली बाजार और इसके आसपास के इलाकों में प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत की और उनकी बेहतरी हेतु कार्य करने का वादा किया।
CAP की ओर से इसकी जानकारी देते हुए बताया गया है कि पार्टी नेता ने स्थानीय लोगों के साथ बातचीत में बेहतर सड़क संपर्क, रोंग्ली बाजार के लिए पार्किंग स्थान, बेहतर शैक्षणिक सुविधाएं, स्वास्थ्य सुविधाएं, पर्यटन बुनियादी ढांचे के विकास और क्षेत्र में बड़ी इलायची के उत्पादन को पुनर्जीवित करने की दिशा में काम करने का वादा किया।
वहीं, मीडिया से बातचीत करते हुए राई ने क्षेत्र में पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए रोंग्ली बाजार को ‘ओल्ड सिल्क रूट टाउन’ के रूप में विकसित करने और नकदी फसल की खेती को प्रोत्साहित करने के लिए एक इलायची अनुसंधान केंद्र की स्थापना का वादा किया।
पार्टी के अनुसार, आज रोंग्ली बाजार की जनता ने उनके मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का जोरदार स्वागत किया। वह मल्ली और छुजाचेन दोनों सीटों में एक साथ प्रचार कर रहे हैं।
#anugamini #sikkim
No Comments: