गंगटोक । Sikkim Krantikari Morcha पार्टी (SKM) के विजयी भव: चुनावी कार्यक्रम के तहत आज मंगन जिलान्तर्गत नागा में चार विधानसभा एवं एकमात्र लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के उम्मीदवारों के समर्थन भव्य जनसभा आयोजित की गई। सभा में मुख्य अतिथि पार्टी अध्यक्ष प्रेम सिंह तमांग (गोले) के साथ लोकसभा प्रत्याशी डॉ इंद्रहांग सुब्बा, जंगू के उम्मीदवार पिंछो नामग्याल लेप्चा, लाचेन-मंगन के उम्मीदवार सामदुप लेप्चा, काबी लुंचोक के उम्मीदवार टीटी भूटिया और संघ उम्मीदवार सोनम लामा की विशेष उपस्थिति थी।
यहां अपने संबोधन में पार्टी अध्यक्ष प्रेम सिंह तमांग (गोले) ने कहा कि सिक्किम की जनता ने एक बार फिर 19 अप्रैल को SKM सरकार को सत्ता में लाने का मन बना लिया है। एसकेएम सरकार द्वारा पहले कार्यकाल में की गई सेवा के कारण ही लोगों ने एक बार फिर स्वर्णिम और समृद्ध सिक्किम की परिकल्पना को पूरा करने के लिए टेबल लैंप चुनाव चिह्न पर वोट देने का फैसला किया है। उन्होंने कहा, विगत 4 अक्टूबर को आई विनाशकारी प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोगों को तत्काल सरकारी सहायता देने और पुनर्वास कार्यों के कारण उत्तर सिक्किम के इन क्षेत्रों के लोग पार्टी को एक बार फिर से विजयी बनाने हेतु दृढ़ संकल्पित हैं।
पिछली सरकार के दौरान संघ सीट से जीतने वाले को कभी कैबिनेट में शामिल नहीं किया जाता था, लेकिन 2019 में एसकेएम की सरकार आने के साथ ही संघ सीट से जीते उम्मीदवार को मंत्री बनाया गया है। इसके साथ ही मौजूदा सरकार ने ही संघ सीट को निर्वाचन क्षेत्र मानकर अन्य निर्वाचन क्षेत्रों की तरह सभी रियायतें और अन्य सुविधाएं देने की प्रथा शुरू की है।
इस दौरान, SDF पर निशाना साधते हुए सीएम गोले ने बताया कि त्रिपक्षीय समझौते के तहत देश में सिर्फ सिक्किम को मिली संघ सीट को 1999 में सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट पार्टी ने मान्यता नहीं दी थी। संविधान के अनुच्छेद 371-एफ द्वारा प्रदान की गई इस सीट को मान्यता न देकर एसडीएफ ने 371-एफ को ही चुनौती दी थी। इसके अलावा, एसडीएफ ने ही करमापा उगेन थिनले दोरजी को देश से बाहर निकालने के लिए रिपोर्ट भेजी थी, जिसके बाद एसकेएम की वजह से 2018 में उन पर से प्रतिबंध हटा दिया गया था। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि करमापा को सिक्किम लाने के लिए एसकेएम सरकार 34 करोड़ से अधिक की लागत से फुदुंग मठ का निर्माण कार्य पूरा कर रही है।
इसके साथ ही एसकेएम अध्यक्ष ने आगे कहा कि उनकी सरकार ने उत्तर सिक्किम को प्राथमिकता देते हुए युवाओं को रोजगार और योग्यता के अनुरूप शिक्षा के साथ-साथ सभी को हर तरह की सहायता देने का काम किया है। वहीं, उन्होंने दोबारा सरकार नहीं बना पाने पर मंगन में ही परमिट जारी करने का केंद्र बनाने, बॉर्डर टूरिज्म शुरू करने, विनाशकरी बाढ़ से प्रभावित परिवारों के घर बनाने और प्रभावित परिवारों के एक सदस्य को स्थायी नौकरी देने की भी घोषणा की।
सीएम गोले ने कहा, पांच साल के कार्यकाल के दौरान सरकार ने युवाओं, महिलाओं, छात्रों, सरकारी अधिकारियों, कर्मचारियों और सिक्किम के सभी नागरिकों के लिए ढेरों काम किये हैं। उनके अनुसार, लंबे समय से अस्थायी रूप से काम कर रहे कर्मचारियों को स्थायी किया जाएगा और वन रैंक और वन पेंशन व्यवस्था लागू की जाएगी। साथ ही उन्होंने दिव्यांग कर्मचारियों के लिए सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण बोर्ड का गठन करने की भी बात कही।
#anugamini #sikkim
No Comments: