sidebar advertisement

चुनाव को लेकर जागरुकता के लिए रोड शो आयोजित

नामची । व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी (स्वीप) पहल के तहत सिक्किम के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय द्वारा रेड एफएम व्हील्स ऑफ डेमोक्रेसी के सहयोग से आज नामची बाजार में एक रोड शो आयोजित किया गया।

इसमें नामची बीडीओ सह सहायक रिटर्निंग अधिकारी दिलीप डोंग के अलावा राबोंग बीडीओ डीपी दहाल, संबंधित बीएलओ, पुलिस कर्मी और अन्य उपस्थित रहे। आम लोगों में में चुनावी जागरुकता और सहभागिता बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया।

इस दौरान, नामची बीडीओ दिलीप डोंग ने उपस्थित लोगों को दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के नागरिक के रूप में मतदान अधिकार की भूमिका और जिम्मेदारियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों एवं विकलांगों के लिए जारी होम वोटिंग सुविधाओं के बारे में भी जानकारी दी। वहीं, रेड एफएम आरजे प्रबल राई ने उपस्थित लोगों को मतदान के अधिकार के महत्व के बारे में बताते हुए चुनाव संबंधी विभिन्न एप और टोल-फ्री हेल्पलाइन के बारे में भी जानकारी दी।

इसके अलावा, जोरथांग बाजार में भी रोड शो आयोजित किया गया, जिसमें एसडीएम श्रीमती मोनिका राई मौजूद थीं। उल्लेखनीय विगत 5 अप्रैल को शुरू किए गए व्हील्स ऑफ डेमोक्रेसी अभियान का उद्देश्य पूरे सिक्किम में लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी की संस्कृति को बढ़ावा देना, नागरिकों को उनके मतदान अधिकारों और जिम्मेदारियों के बारे में जानकारी देकर सशक्त बनाना है।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics