मंगन । मंगन नगर पंचायत की पहल पर आज सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट पर एक कार्यक्रम आयोजित कर स्वच्छता सर्वेक्षण के ब्रांड एंबेसडर की नियुक्ति के साथ ही क्षेत्र में कचरा प्रबंधन में उल्लेखनीय कार्य के लिए विभिन्न एनजीओ, संस्थाओं, स्कूलों एवं लोगों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में सिक्किम क्रिकेट एसोसिएशन के महासचिव रिन्जिंग नामग्याल भूटिया को स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के लिए ब्रांड एंबेसडर मनोनीत किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मंगन एडीसी विशु लामा के अलावा पंचायत अध्यक्ष नोर्कित लेप्चा, पावर कॉलोनी वार्ड पार्षद प्रेमकित लेप्चा एवं अन्य उपस्थित थे। उनके अलावा कार्यक्रम में नगरपालिका के कार्यकारी अधिकारी टेम्पो ताशी भूटिया, ओएस एमबी लिंबू एवं मंगन नगर पंचायत के बाजार अधिकारी एवं अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान मंगन नगर पंचायत की ओर से सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के सक्रिय भागीदारों एवं स्वच्छता एवं कचरा प्रबंधन से जुड़े अन्य लोगों को भी सम्मानित किया गया।
#anugamini #sikkim
No Comments: