पाकिम । पाकिम जिला प्रशासनिक केंद्र में शुक्रवार को 75वां गणतंत्र दिवस समारोह पूरी धूमधाम के साथ मनाया गया। समारोह में नथांग माचोंग के विधायक डीटी लेप्चा मुख्य अतिथि थे। उनके साथ कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष लादेन ल्हामू भूटिया, उपाध्यक्ष प्रभा प्रधान, खाद्य व नागरिक आपूर्ति सलाहकार इनचुंग भूटिया, प्रिंटिंग एवं स्टेशनरी सलाहकार डुबो छिरिंग भूटिया, संस्कृति विभागीय अध्यक्ष सोनम शेरपा, सीनियर एसपी, एडीसी, एडीसी (विकास), एएसपी, एसडीएम (मुख्यालय), पाकिम एसडीएम और अन्य अधिकारीगण भी शिरकत की।
मुख्य अतिथि विधायक लेप्चा ने सिक्किम पुलिस द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी लेने के बाद राष्ट्रीय ध्वज फहराया और राष्ट्रगान गाया गया। उनके बाद पाकिम एडीसी अनुपा टामलिंग और एसडीएम (मुख्यालय) महेंद्र छेत्री ने क्रमश: राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य और मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग का संदेश पढ़ा।
समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक लेप्चा ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए देश की सुरक्षा और समृद्धि के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों एवं सैनिकों की वीरता को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने गणतंत्र दिवस के महत्व पर जोर देते हुए आम लोगों से राज्य एवं भावी पीढि़यों की बेहतरी एवं समृद्धि हेतु विचार करने और भविष्य की परिकल्पना करने का आग्रह किया। साथ ही, उन्होंने 22 जनवरी को ही अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन एवं भगवान श्रीराम की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति हार्दिक आभार भी व्यक्त किया और लोगों पर इसके सकारात्मक प्रभाव पर प्रकाश डाला।
इसके अलावा, उन्होंने सिक्किम सरकार की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग द्वारा शुरू की गई विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डाला। इसमें मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता योजना, जरूरतमंद मरीजों को वित्तीय सहायता प्रदान करना और राज्य के विद्यार्थियों के लिए मुफ्त एमबीबीएस सीट आरक्षण शामिल रहे। उन्होंने अपने नि:स्वार्थ कार्यों के लिए जिले के अधिकारियों के समर्पित प्रयासों की सराहना भी की।
इस दौरान, जिले के कई अधिकारियों और कर्मचारियों को जिला मेधावी पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इनमें प्रधान कृषि सहायक रेणुका शर्मा, भवन व आवास पर्यवेक्षक चंद्र प्रसाद आचार्य, पाकिम स्वास्थ्य केंद्र की स्टाफ नर्स जमुना छेत्री, एमवीआई सोनम तोपदेन भूटिया, सहायक एफएंडसीएस उप निरीक्षक पवन कुमार शर्मा, नाइट गार्ड कुमार प्रधान, सहायक गृह प्रोटोकॉल अधिकारी नारायण प्रधान, सब इंस्पेक्टर धन मन राई के साथ अन्य शामिल रहे। इसके अलावा, खेल क्षेत्र से जुड़े लोगों को प्रशस्ति पत्र दिए गए। समारोह में जवाहर नवोदय विद्यालय के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति पेश की।
#anugamini #sikkim
No Comments: