योक्सम । 78वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर योक्सम-ताशीडिंग क्षेत्र में एक अगस्त से शुरू होने वाले भव्य समारोह की पूरी तैयारी कर ली गयी है। इसके एक मुख्य आकर्षण के तौर पर याप फुचुंग की याद में 15 दिवसीय स्वर्गीय पेमा वांगचुक डेन्जोंग्पा मेमोरियल चैम्पियनशिप फुटबॉल प्रतियोगिता है, जिसमें राज्य भर से 28 फुटबॉल टीमें भाग लेंगी। इसके अलावा, समारोह में ताशी वांग्याल भूटिया स्मृति अंडर-14 सब-जूनियर ओपन फुटबॉल प्रतियोगिता भी होगी। इसमें भी 28 टीमें भाग लेंगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आईडीसीसी-युकसम-ताशीडिंग द्वारा स्थानीय गुमनाम नायकों की याद में और युवाओं के बीच सौहार्द और खेल भावना के बढ़ावे हेतु आयोजित होने वाली इन फुटबॉल प्रतियोगिताओं में रोमांचक और प्रतिस्पर्धी मैचों की एक श्रृंखला सुनिश्चित होगी। इसके विजेता टीमों को तीन लाख और उपविजेताओं को दो लाख का नकद पुरस्कार और आकर्षक ट्रॉफी दी जाएगी।
इसके साथ ही स्वतंत्रता दिवस समारोह में पुरुषों और महिलाओं के लिए रस्साकशी प्रतियोगिताएं, सांस्कृतिक कार्यक्रम, परेड और बैंड प्रदर्शन जैसी कई गतिविधियां शामिल हैं। इसकी तैयारियों की देखरेख में गेजिंग जिलाध्यक्ष सह आईडीसीसी के संरक्षक डीएस लिम्बू लगातार सक्रिय हैं।
आईडीसीसी अध्यक्ष सोनम पाल्देन डेन्जोंगपा ने बताया कि एसएसबी की 72वीं बटालियन भी इस समारोह में शिरकत कर परेड और मार्च-पास्ट में भाग लेगी। पखवाड़े भर चलने वाला यह कार्यक्रम स्वतंत्रता दिवस की शाम प्रसिद्ध स्थानीय बैंड और गायकों की प्रस्तुति के साथ समाप्त होगा।
#anugamini #sikkim
No Comments: