सोरेंग । सिक्किम में पहले चरण में विगत 19 अप्रैल को हुए मतदान के बाद डाक मत पत्रों का आना जारी है। इसी कड़ी में आज सोरेंग डाकघर से सेवा मतदाताओं के दो डाक मतपत्र प्राप्त हुए। इन डाक मतपत्रों को डीएसी अधिकारियों और विभिन्न राजनीतिक दलों के चुनाव एजेंटों की उपस्थिति में जिला मतदान अधिकारी रजनी पेघा को सौंप दिया गया है।
चुनाव आयोग के मानदंडों के अनुसार सभी प्राप्त डाक मतपत्रों को विधानसभा केंद्र वार अलग-अलग मुहरबंद कर डीएसी के स्ट्रॉन्ग रूम में नोडल अधिकारियों, डीएसी अधिकारियों और विभिन्न राजनीतिक दलों के चुनाव एजेंटों की उपस्थिति में रख दिया गया है। इस पूरी प्रक्रिया की नियमानुसार वीडियोग्राफी भी की गई।
#anugamini #sikkim
No Comments: