गेजिंग, 31 अक्टूबर । आपदा के बाद त्योहार के दिनों में अब सिक्किम के विभिन्न हिस्सों में आमलोगों को एलपीजी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। गेजिंग जिले में भी वर्तमान में रसोई गैस सिलेंडर की आपूर्ति प्रभावित हुई है जिससे समस्याएं देखने को मिल रही हैं।
जानकारी के अनुसार, जिले में खासतौर पर देंताम मार्केट, ही गांव बरमेक, कालुक के वितरकों द्वारा एलपीजी की आपूर्ति होती थी। लेकिन दशहरा के बाद से इन गैस केंद्रों को बहुत कम मात्रा में गैस मिलने के कारण निवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दूसरी ओर, गेजिंग के निकट तिकजेक स्थित गैस संग्रह केंद्र से लिंगचोम, लुंगजिक, आरिगांव आदि जगहों पर हर हफ्ते सिलेंडर आना बंद होने के कारण रसोई गैस की किल्लत हो रही है।
इस संबंध में ही गांव निवासी युवा सुजान बिष्ट ने फोन पर बातचीत में नागरिकों को हो रही समस्या का तत्काल समाधान किये जाने की मांग करते हुए बताया कि देंताम बाजार में गैस संग्रह केंद्र से मार्तम, बरमेक, पेचरेक, हिगांव, राडुखंडु, सांखू, बेगा-मांगमुंग, उटवे, सोपाखा, करमातर, बैंगटेन, सैपोंग आदि में घरेलू गैस उपलब्ध है। वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि गैस की कमी आगे और विकराल हो सकती है। उन्होंने देंताम में पहले की तरह पर्याप्त गैस स्टोर करने का अनुरोध किया।
इसके अलावा, उपभोक्ताओं ने एलपीजी के वजन में कमी होने की भी शिकायत की है। इतना ही नहीं उपभोक्ताओं का कहना है कि गैस की मात्रा में भी कमी आ रही है और उनका कहना है कि इसकी कालाबाजारी की भी संभावना है। उन्होंने होटलों और कैंटीनों में घरेलू सिलेंडरों की कालाबाजारी में बिक्री करने का भी संदेह जताया। ऐसे में लोगों ने प्रशासन से इस मुद्दे पर तुरंत कार्रवाई करने का आग्रह किया है।
#anugamini #sikkim
No Comments: