गंगटोक, 31 अक्टूबर । सिक्किम के मुख्य सचिव V.B Pathak ने आज यहां ताशीलिंग सचिवालय में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ योजना के शुभारंभ पर चर्चा हेतु एक वर्चुअल बैठक में शिरकत की। बैठक की अध्यक्षता कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने की और इसमें विभिन्न राज्यों के मुख्य सचिव और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
इस दौरान आगामी 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर शुरू की जाने वाली विकसित भारत संकल्प यात्रा के आयोजन पर चर्चा की गई। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य रूप उन कमजोर वर्गों तक पहुंच बनाना है जो विभिन्न सरकारी योजनाओं के पात्र हैं लेकिन अब तक लाभ नहीं उठा पाए हैं। बैठक में अभियान की प्रमुख विशेषताओं, केंद्र सरकार की भूमिका और ग्रामीण व शहरी जागरुकता हेतु योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए एक प्रस्तुति भी दी गई।
बैठक में मुख्य सचिव वीबी पाठक के साथ ग्रामीण विकास आयुक्त सह सचिव डी आनंदन, आईपीआर सचिव कर्मा डी युत्सो, सामाजिक न्याय व कल्याण सचिव श्रीमती सारिका प्रधान, नगर विकास विभाग की विशेष सचिव श्रीमती रोशनी राई एवं कृषि विभाग के संचालक सोनम आर भूटिया भी शामिल रहे।
#anugamini #sikkim
No Comments: