 
                    गंगटोक । राज्य स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग के तहत सिक्किम गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ नर्सिंग द्वारा बीते 14-15 मई को दो दिवसीय नाइटिंगेल उत्सव का आयोजन किया गया।
उत्सव के पहले दिन एक भव्य कार्यक्रम में कॉलेज परिसर में मनमोहक शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियां हुईं। इसमें वाद-विवाद, एक्सटेम्पोर, कविता पाठ, निबंध लेखन प्रतियोगिताएं और कैरम, शतरंज और चीनी चेकर्स जैसे कुछ इनडोर गेम आदि गतिविधियां शामिल रहीं। वहीं, दोपहर के सत्र में रचनात्मकता और ऊर्जा का शानदार प्रदर्शन करते हुए छात्रों ने गायन, एकल और समूह नृत्य प्रतियोगिताओं, सांस्कृतिक विषयों, रंगोली और फेस पेंटिंग के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
नाइटिंगेल उत्सव का दूसरा दिन रेसिथांग खेलगांव में आयोजित किया गया। वहां स्पर्धाओं में रिले दौड़, 100 मीटर दौड़, लंबी कूद, शॉटपुट, डिस्कस थ्रो, भाला फेंक और तीन पैरों वाली दौड़ और बैडमिंटन शामिल थे।
कार्यक्रम में चिकित्सा शिक्षा विभाग की प्रधान निदेशक डॉ पेमा सेडेन मुख्य रूप से उपस्थित रहीं। उनके अलावा, चिकित्सा शिक्षा निदेशक डॉ छिरिंग पेमा भूटिया, संयुक्त नर्सिंग निदेशक श्रीमती कमला भट्टराई, उप निदेशक श्रीमती रूपा शर्मा और सहायक निदेशक श्रीमती करसा भूटिया भी मौजूद थे।
#anugamini #sikkim
 
 
         
 
         
 
         
 
         
 
         
 
         
 
         
 
         
 
         
 
         
 
         
 
         
 
         
 
         
         
         
         
        
No Comments: