सानदुप लामा ने बोंग ग्राम पंचायत के प्राथमिक विद्यालयों का किया दौरा

कालिम्पोंग । जिले में प्राथमिक स्कूलों की स्थिति, समस्याओं और संभावनाओं का जायजा लेने के उद्देश्य से प्राथमिक शिक्षा जिला स्कूल बोर्ड के अध्यक्ष सानदुप लामा अपनी टीम के साथ प्राथमिक विद्यालयों का दौरा कर रहे हैं। गौरतलब है कि बोर्ड के नए अध्यक्ष का पदभार संभालने के साथ ही लामा प्राथमिक शिक्षा की स्थिति सुधारने और उसका स्तर ऊंचा उठाने के उद्देश्य से स्कूलों का दौरा कर रहे हैं।

इसी कड़ी में लामा एवं उनकी टीम ने बुधवार को गोरखालैंड क्षेत्रीय प्रशासन क्षेत्र के 35 बोंग-दुरपिन समष्टि अंतर्गत बोंग ग्राम पंचायत के 5 प्राथमिक विद्यालयों का दौरा किया। इसमें कालिम्पोंग-1 पंचायत समिति अध्यक्ष ममता गुरुंग, कर्माध्यक्ष एवं स्थानीय पंचायत समिति सदस्य रोशन दहाल, बोंग ग्राम पंचायत प्रधान रेजिना लेप्चा, शिक्षक एवं अन्य बोर्ड सदस्य धीरज गहतराज, हिल तराई प्राथमिक शिक्षक संघ कालिम्पोंग अध्यक्ष अशोक प्रसाद, भागोप्रोमो समष्टि अध्यक्ष पंकज छेत्री, सचिव समर माइकल गुरुंग आदि ने सहायता प्रदान की।

इस दौरान, बोर्ड अध्यक्ष सानदुप लामा और उनकी टीम ने बोंग क्षेत्र के गणेश लोअर बेसिक स्कूल, लोअर गारी विलेज प्राइमरी स्कूल, सरस्वती रुद्र लोअर बेसिक स्कूल, देवराली प्राइमरी स्कूल और बोंग प्राइमरी स्कूल का दौरा किया।

#anugamini

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics