sidebar advertisement

एनएचपीसी 25 मेधावी विद्यार्थियों को प्रदान की छात्रवृत्ति

गंगटोक । NHPC तीस्ता-V पावर स्टेशन ने अपनी सीएसआर और एसडी के तहत छात्रवृत्ति योजना में आज राज्य के 25 मेधावी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान की। इस अवसर पर स्थानीय पावर स्टेशन प्रशासन भवन के सभागार में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें तीस्ता-5 पावर स्टेशन के कार्यकारी निदेशक एवं एचओपी एके दाश, एलटीएचपीएल सीईओ और तीस्ता-6 एचई प्रोजेक्ट ने छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की।

यहां दाश ने कहा कि एनएचपीसी राज्य में खासकर इलाके में हर क्षेत्र के विकास हेतु लगातार प्रयासरत है। उन्होंने छात्रवृत्ति प्राप्तकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं और उनकी राष्ट्र के प्रति अधिक जिम्मेदारी है। ऐसे में उन्होंने छात्रों को अपने जीवन में सफलता प्राप्त करने हेतु कड़ी मेहनत करने और राष्ट्र निर्माण में रचनात्मक भूमिका निभाने की सलाह दी।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार, आज के कार्यक्रम में एनएचपीसी की ओर से आर्थिक रूप से अक्षम मेधावी विद्यार्थियों को सालाना 24000 रुपये की छात्रवृत्ति दी गई है। छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में 20 छात्राएं शामिल हैं, जिनमें से तीन छात्राएं उत्तर सिक्किम के सुदूर जंगू क्षेत्र से हैं।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics