गंगटोक । एनएचपीसी तीस्ता-V पावर स्टेशन और तीस्ता-VI जलविद्युत परियोजना ने 30 अगस्त को बालुटार स्थित अपने प्रशासनिक भवन परिसर में आयोजित एक समारोह में केंद्रीय विद्यालय, बालुटार के कक्षा 10वीं और 12वीं के मेधावी छात्रों को सीबीएसई 2023-24 बोर्ड परीक्षाओं में मेरिट स्थान हासिल करने के लिए सम्मानित किया।
इस अवसर पर बोलते हुए एनएचपीसी तीस्ता-V पावर स्टेशन और तीस्ता-VI जलविद्युत परियोजना के कार्यकारी निदेशक एवं परियोजना प्रमुख अनिल कुमार दास ने ऐसे अनुकरणीय प्रदर्शन के लिए छात्रों की तथा ऐसे प्रदर्शन के लिए शिक्षकों की कड़ी मेहनत और समर्पण की सराहना की। उन्होंने कहा कि अक्टूबर 2023 में अचानक आई बाढ़ से हुई तबाही के बाद की कठिन परिस्थितियों की पृष्ठभूमि में यह प्रदर्शन हासिल करना और भी अधिक महत्वपूर्ण है।
#anugamini #sikkim #NHPC
No Comments: