कालिम्पोंग । एनएच 10 करीब एक सप्ताह के बाद आज फिर से बंद हो गया। दरसल जून महीने में एक महीने बंद होने के बाद 31 तारीख को यह चालू हुआ परन्तु एक दिन के बाद फिर से राष्ट्रीय राजमार्ग के 29 माइल में भूस्खलन आने के बाद बंद हो गया था जिसके बाद कालिम्पोंग डीएम ने सभी यात्री गाड़ी को बंद कर सिर्फ प्राइवेट, अपातकालीन एवं सरकारी गाड़ी को अनुमति दी है परन्तु आज राजमार्ग के बिरिक डारा छेत्र के भुईँचाले में राजमार्ग का एक बड़ा हिस्सा तीस्ता नदी में समा गया।
इसके तुरंत बाद कालिम्पोंग जिलाधिकारी बालसुब्रमण टी ने एक आर्डर निकाल कर राजमार्ग में सभी प्रकार के गाड़ी का परिचालन बंद करने का निर्देश दिया है। आर्डर में सेतिझोड़ा से रंगपो के बीच सभी प्रकार की गाडि़यों के परिचालन को बंद किया गया है, वहीं 8 टन तक गोरुबथान से लावा अलगड़ा के रस्ते रेशी एवं गोरुबथान से लावा अलगड़ा से कालिम्पोंग आने वाली बड़ी गाड़ियों का परिचालन भी बंद किया गया है।
इसी तरह राज्य राजमार्ग १२ तीस्ता से darjeeling तक जाने वाले रस्ते को भी बंद रखा गया है। वहीं, सिक्किम की छोटी गाड़ियां अब रंगपो से कालिम्पोंग के मनसोंग के रस्ते सिलीगुड़ी जा सकेंगी। कालिम्पोंग की छोटी गाड़ियां पहले की तररह पंबु होकर सिलीगुड़ी का रास्ता जारी रखेंगी। सभी सिक्किम गामी बड़ी गाड़ियां सिर्फ रेशी बॉर्डर के माध्यम से सिक्किम जा पाएंगी, वहीं सिर्फ कालिम्पोंग आने वाले ट्रक को सिर्फ गोरुबथान से अलगड़ा के रास्ते कालिम्पोंग तक जाने दिया जाएगा।
#anugamini #sikkim
No Comments: