गंगटोक । सिक्किम स्टेट सिविल सर्विस ऑफिसर्स एसोसिएशन ने पिछले वर्ष सितंबर में पिछली समिति की कार्यकाल समाप्ति के बाद आज आधिकारिक तौर पर अपनी नई कार्यकारी समिति की घोषणा की है।
एसोसिएशन की ओर से बताया गया है कि नई कार्यकारी समिति में राज्य चुनाव आयोग के सचिव दुष्यंत परियार अध्यक्ष, वाणिज्यिक कर आयुक्त मनोज राई उपाध्यक्ष, अतिरिक्त कार्मिक सचिव श्रीमती थिनले पेमा चंकापा महासचिव, संयुक्त वाणिज्यिक कर आयुक्त श्रीमती आशा सुब्बा कोषाध्यक्ष के अलावा संयुञ्चत ग्रामीण विकास सचिव हिम्मत राई, गेजिंग के अतिरिक्त उपायुक्त सुरेश राई एवं शहरी विकास अवर सचिव चिंगटॉप भूटिया संयुक्त सचिव निर्वाचित हुए हैं। इसके अतिरिक्त, भूमि प्रबंधन इकाई की अवर सचिव मुन्ना प्रधान सहायक कोषाध्यक्ष चुनी गई हैं।
गौरतलब है कि पिछले वर्ष 4 सितंबर से 24 सितंबर तक ऑनलाइन हुई इस चुनाव प्रक्रिया की देखरेख के लिए एसोसिएशन संविधान के अनुसार एक तदर्थ समिति का गठन किया गया था। हालांकि, अप्रत्याशित परिस्थितियों के कारण नई समिति की घोषणा में देरी हुई। बाद में तदर्थ समिति ने इस वर्ष 27 जुलाई को नव निर्वाचित कार्यकारी समिति का खुलासा किया।
इसके बाद, बीते 13 सितंबर को यहां समारोहपूर्वक सत्ता का हस्तांतरण हुआ, जिसमें निवर्तमान और तदर्थ दोनों समितियों के सदस्य शामिल हुए। इस दौरान, चुनाव प्रक्रिया में महत्वपूर्ण योगदान के लिए उप चुनाव अधिकारी जांगपो ग्यालछेन और प्रीतम शाह को सम्मानित किया गया।
#anugamini #sikkim
No Comments: