गंगटोक । पहाड़ी क्षेत्र सिक्किम की राजधानी गंगटोक में शनिवार को सिक्किम मारवाड़ी सम्मेलन के तत्वाधान में राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव प्रसाद लोहिया एवं राष्ट्रीय सचिव कैलाश तोदी के सिक्किम आगमन पर स्थानीय होटल में भव्य अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया गया।
गंगटोक के आजीवन सदस्यों के साथ रानीपुल, पाकिम, रेनॉक एवं सिंगताम से भी आए प्रतिनिधि इस कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर गंगटोक म्युनिसिपल कारपोरेशन के कॉउन्सिलर संदीप मालू विशेष रूप से उपस्तिथ रहे। सिक्किम मारवाड़ी महिला सम्मेलन द्वारा गणेश वन्दना एवं दीप प्रज्जवलन के बाद
सिक्किम इकाई के अध्यक्ष रमेश पेड़ीवाल ने स्वागत सम्बोधन से राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं महामंत्री का अभिनन्दन किया एवं सिक्किम मारवाड़ी सम्मेलन की गतिबिधियों का ब्यौरा पेश किया।
सजन अग्रवाल ने अन्य जिलों से आये मेहमानों का परिचय एवं स्वागत किया इसके बाद संरक्षक सुरेंद्र सारडा ने सिक्किम में मारवाड़ी समाज का इतिहास एवं राज्य के विकास में मारवाड़ी समाज की भूमिका का विवरण प्रस्तुत किया। कॉउन्सिलर श्री संदीप मालू ने संगठन को मजबूत करने हेतु सदस्यता बढ़ाने पर जोर दिया। अपने सम्बोधन में उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं महामंत्री के सिक्किम पधारने पर आभार व्यक्त किया।
अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन मुख्यालय द्वारा स्वर्गीय श्री हरि प्रसाद अग्रवाल को समाज सेवा हेतु मरणोपरांत स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। साथ ही रेनाक ग्रामीण क्षेत्र में पीने के पानी की व्यवस्था करने के लिए श्री अनूप अग्रवाल को भी सम्मानित किया गया। अपने भाषण में राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश तोदी ने मारवाड़ी समाज द्वारा की जा रही राष्ट्रव्यापी सामाजिक कार्यों की पूर्ण जानकारी दी एवं भारत के किसी भी राज्य में सुविधा हेतु राष्ट्रीय कार्यालय से संपर्क करने की सलाह प्रदान की।
कार्यक्रम में सिक्किम मारवाड़ी महिला मंडल, मारवाड़ी युवा मंच एवं प्रेरणा शाखा द्वारा भी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं महामंत्री का पुष्पगुच्छ एवं खदा से अभिनन्दन किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव कुमार लोहिया ने अपने सम्बोधन में अनेकों सामाजिक समस्यायों, पारिवारिक विकृतियों एवं संस्कारों के हनन से कैसे समाज को बचाया जाये उसपर विशेष जोर दिया। श्री लोहिया ने बड़े ही सुन्दर ढंग से संगठित समाज की परिकल्पना एवं समाज विकास के मंत्रों को सभा के समक्ष रखा। अंत में श्री पवन कुमार मित्तल द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया एवं राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।
#anugamini #sikkim
No Comments: