sidebar advertisement

मंत्री सोनम लामा ने की केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू से मुलाकात

करमापा के सिक्किम आगमन व अन्‍य मुद्दों को लेकर की चर्चा

गंगटोक । सिक्किम के धर्म, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी और जल संसाधन मंत्री सोनम लामा ने अपने नई दिल्ली यात्रा के क्रम में शनिवार को केन्द्रीय संसदीय एवं अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू के साथ बैठक की।

बैठक के दौरान चर्चा सिक्किम के लंबे समय से चले आ रहे धार्मिक विभाग के लिए संघ स्तर पर एक मूल मंत्रालय या एजेंसी की स्थापना की आवश्यकता पर केंद्रित रही। मंत्री ने केन्द्रीय सहायता के अभाव के कारण चर्च विभाग के समक्ष आने वाली चुनौतियों पर प्रकाश डाला, जिसके कारण वित्तीय बाधाएं उत्पन्न हो रही हैं तथा केन्द्रीय योजनाओं और अनुदानों तक पहुंच में कमी आ रही है।

उन्होंने केंद्रीय मंत्री से इस मुद्दे के समाधान के लिए रास्ते तलाशने का आग्रह किया और परमपावन 17वें ग्यालवा करमापा उग्येन त्रिनले दोरजे की शीघ्र सिक्किम यात्रा का प्रस्ताव रखा तथा उन्हें आश्वासन दिया कि राज्य सरकार आध्यात्मिक नेता की मेजबानी के लिए तैयार है। इसके अतिरिक्त, पीएचई विभाग के इंजीनियरों और अधिकारियों ने हाल ही में सिक्किम को प्रभावित करने वाली प्राकृतिक आपदाओं के प्रभाव को कम करने के लिए विभिन्न उपायों की रूपरेखा वाली एक विस्तृत योजना प्रस्तुत की।

केंद्रीय मंत्री श्री किरेन रिजिजू ने उठाई गई सभी चिंताओं को धैर्यपूर्वक सुना तथा उन्हें प्रभावी ढंग से दूर करने के लिए सक्रिय कदम उठाने का आश्वासन दिया। इसके अलावा, उन्होंने हाल के चुनावों में भारी समर्थन के लिए मुख्यमंत्री श्री प्रेम सिंह तमांग (गोले) और सिक्किम की जनता को बधाई दी, जिसके परिणामस्वरूप मुख्यमंत्री को भारी जनादेश मिला। केंद्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री की विनम्र जीवनशैली और सिक्किम के लोगों के कल्याण के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता की सराहना की तथा उनके असाधारण समर्पण को वास्तव में सराहनीय बताया।

बैठक सकारात्मक दृष्टिकोण से संपन्न हुई, जिसमें उठाए गए मुद्दों के समाधान तथा क्षेत्र की भलाई व विकास सुनिश्चित करने के लिए केंद्र सरकार और सिक्किम राज्य के बीच सहयोग को बढ़ावा देने की साझा प्रतिबद्धता व्यक्त की गई।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics