नामची । पूरे देश के साथ-साथ नामची जिला में भी शुक्रवार को जिला प्रशासनिक केंद्र परिसर में पूरे उत्साह एवं मर्यादा के साथ 75वां गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर राज्य के सूचना व जनसंपर्क, पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन मंत्री बेदु सिंह पंथ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उनके अलावा समारोह में नामची नगर परिषद अध्यक्ष गणेश राई, एनएमसी पार्षद, नामची डीसी अन्नपूर्णा आले, सीनियर एसपी डॉ टीएन ग्याछो भूटिया, एडीसी अनंत जैन, एएसपी कर्मा चेडुप भूटिया, एसडीएम मुख्यालय गोपाल छेत्री, एसडीएम नामची सरन कालीकोटे के साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि को गार्ड ऑफ ऑनर दिये जाने से शुरू हुए कार्यक्रम में तिरंगा फहराने एवं और राष्ट्रगान के बाद राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य और मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग का गणतंत्र दिवस संदेश क्रमश: नामची डीसी और एडीसी ने पढ़ कर सुनाया। वहीं, सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए नागरिकों के मौलिक अधिकारों की सुरक्षा हेतु स्वतंत्रता सेनानियों और संविधान समिति के सदस्यों के बलिदानों को याद किया। उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा किए गए समर्पण से प्रेरणा लेने के आग्रह के साथ देश के विकास हेतु उनकी नैतिकता को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा, मंत्री ने पिछले साढ़े चार वर्षों में जनता के हित में सरकारी मशीनरी की बढ़ती दक्षता और जवाबदेही का भी जिक्र किया। उन्होंने जिला प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा किये गये कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें इसे जारी रखने का आग्रह किया।
कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र और जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल इंस्टीट्यूट फॉर हैंडीकैप्ड, बूमटार (ब्लाइंड स्कूल) के छात्रों द्वारा देशभक्ति नृत्य और गीत प्रस्तुत किए गए। वहीं, नामची गल्र्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने पाइप बैंड की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के चार कर्मचारियों को उनकी सेवाओं के प्रति अनुकरणीय योगदान के लिए जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित भी किया गया। सम्मानित किए गए कर्मचारियों में पुलिस उपनिरीक्षक हरि प्रसाद गुरूंग, अग्निशन विभाग के फायरमैन राज कुमार राई, शिक्षा विभाग के कार्यालय सहायक मणि चन्द्र राई और नामची जिला अस्पताल की गार्ड भूमिका छेत्री शामिल रहे।
#anugamini #sikkim
No Comments: