मंगन । मंगन नगर पंचायत के पार्षदों और कर्मचारियों ने सोमवार को मार्तम लैंडफिल साइट का दौरा कर प्रबंधन प्रक्रिया के साथ-साथ वहां जारी जैव-खनन प्रक्रिया का जायजा लिया। इस निरीक्षण दौरे में नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नोर्कित लेप्चा के अलावा पार्षद श्रीमती प्रेमकीत लेप्चा, छिरिंग डोमा भूटिया, एमईओ टेम्पो ताशी भूटिया, कार्यालय अधीक्षक (ओएस), बाजार निरीक्षकों एवं एमएनपी कर्मचारियों ने शिरकत की।
लैंडफिल साइट पर टीम का जीएमसी सहायक अभियंता दधिराम ढकाल और उनकी टीम ने स्वागत किया। दौरे में टीम को लैंडफिल के प्रबंधन में शामिल विभिन्न कार्यों और प्रक्रियाओं के बारे में व्यापक जानकारी दी गई। इसमें वहां मौजूद कर्मचारी ने उन्हें पर्यावरणीय प्रभाव की रोकथाम एवं स्थिरता बढ़ाने में इन प्रथाओं के महत्व पर प्रकाश डाला।
वहीं, इस दौरान टीम ने जैव-खनन कार्य में पुराने कचरे की खुदाई एवं प्रसंस्करण, मूल्यवान सामग्रियों की पुनर्प्राप्ति और लैंडफिल में कचरे की मात्रा को कम करने के लिए इस्तेमाल की जा रही नवीन तकनीकों के बारे में जानकारी हासिल की। यह प्रक्रिया न केवल भूमि को पुन: प्राप्त करने में मदद करती है बल्कि संसाधन पुनर्प्राप्ति और पर्यावरण संरक्षण में भी योगदान देती है।
मंगन नगर पंचायत की ओर से बताया गया कि टीम का यह दौरा सफल रहा इसके लिए वे शहरी विकास सचिव के साथ-साथ गंगटोक नगर निगम को एमएनपी के फील्ड विजिट की व्यवस्था करने के लिए आभार व्यक्त करते हैं।
#anugamini #sikkim
No Comments: