पाकिम । राज्यव्यापी सीनियर सेकेंडरी स्कूल स्तरीय उपभोक्ता जागरुकता अभियान के तहत आज पाकिम एवं गेजिंग में क्लस्टर-स्तरीय इंटर स्कूल ‘जागो ग्राहक जागो’ क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई। पाकिम क्लस्टर के लिए पीएम श्री डिकलिंग सीनियर सेकेंडरी स्कूल और गेजिंग क्लस्टर के लिए क्योंगसा गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में यह प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थीं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, उक्त प्रतियोगिता में पाकिम क्लस्टर से 9 और गेजिंग क्लस्टर से 6 स्कूलों ने भाग लिया। पाकिम के प्रतियोगी स्कूलों में डिकलिंग पीएम श्री गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जवाहर नवोदय विद्यालय, माचोंग सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मामरिंग सीनियर सेकेंडरी स्कूल, नामचेबोंग सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेंट जेवियर्स स्कूल, ईएमआरएस पारखा, पाचे सीनियर सेकेंडरी स्कूल और सेंट्रल पांडम पीएम श्री टिकालाल निरौला गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने भाग लिया। वहीं गेजिंग की ओर से क्योंगसा गर्ल्स एसएसएस, लेगशिप एसएसएस, लिंगचूम एसएसएस, पेलिंग एसएसएस, साक्योंग एसएसएस और दराप एसएसएस ने भाग लिया।
कार्यक्रम में पाकिम क्लस्टर के लिए बीडीओ सीएस सुब्बा, जिला खाद्य निरीक्षक शरत तमांग और पीएम श्री गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य रुद्र प्रसाद खनाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। वहीं, गेजिंग क्लस्टर के लिए खाद्य निरीक्षक ओंग छिरिंग लेप्चा मुख्य अतिथि थे। प्रतियोगिता में पाकिम सेंट जेवियर्स, माचोंग सीनियर सेकेंडरी स्कूल, डिकलिंग पीएम श्री सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेंट्रल पांडम पीएम श्री टिकालाल निरौला सीनियर सेकेंडरी स्कूल, लिंगचोम एसएसएस और डम्बर सिंह मेमोरियल एसएसएस विजेता बन कर जिला स्तरीय सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं।
#anugamini
No Comments: