गंगटोक । आज 13वीं बटालियन आईटीबीपी बल के जवानों द्वारा निकटवर्ती गांव लिंगदाम बस्ती में एक स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। इकाई के अधिकारियों एवं स्थानीय प्रशासन के संयुक्त प्रयास से अभियान को सफल बनाया गया।
स्वच्छता अभियान के दौरान श्री समर बहादुर सिंह, कमांडेंट के निर्देशन में, श्री मोहित सहराय, एसी/जीडी द्वारा आईएमए परिसर में आम नागरिकों एवं स्थानीय प्रशासन को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। इसमें कहा गया कि जिस प्राकर हम अपने घर को साफ रखते हैं, उसी तरह हमें अपने आस-पास के वातावरण को भी साफ रखना चाहिए। गीला एवं सूखा कूड़ा निर्धारित स्थानों पर ही रखा जाए ताकि महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार किया जा सके। इस प्रकार हम न केवल अपने पर्यावरण को स्वच्छ रखेंगे बल्कि गंदगी से होने वाली विभिन्न बीमारियों से भी बच सकेंगे।
#anugamini #sikkim
No Comments: