गंगटोक । राजभवन में आज बिहार राज्य स्थापना दिवस भव्यता से मनाया गया। यह पहल भारत सरकार द्वारा देश की एकता और अखंडता को मजबूती प्रदान करने और अनेकता में एकता की संस्कृति को उत्सव के रूप में मनाने के उद्देश्य से शुरू की गई है, जिसके तहत आज बिहार राज्य दिवस का पालन किया गया।
कार्यक्रम के आरंभ में डिप्टी सचिव राजभवन श्री दिवस गौतम द्वारा स्वागत सम्बोधन दिया गया। इस दौरान बिहार दिवस के उपलक्ष्य पर राज्यपाल,बिहार, श्री राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर के वीडियो सन्देश का प्रसारण किया गया जिसमें सभी राजभवनों द्वारा इस दिवस को मनाने के प्रति आभार व्यक्त किया गया। साथ ही उन्होंने अन्य राज्यों में बसे बिहारी भाइयों एवं बहनों के उन राज्यों में उनके महत्वपूर्ण योगदान की सराहना की।
इसी कड़ी में बिहार राजभवन द्वारा बिहार पर्यटन पर आधारित एक संक्षिप्त वीडियो भी दिखलाया गया जिसमें वहां के प्रमुख सांस्कृतिक विरासत को दर्शाया गया। राज्यपाल के सचिव श्री जिग्मी दोरजी भूटिया की अध्यक्षता में आज का कार्यक्रम संपन्न किया गया जहां वे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
अपने सम्बोधन में उन्होंने राज्यपाल श्री लक्ष्मण प्रसाद आचार्य जी की ओर से सिक्किम में बसे बिहार के सभी समुदाय के लोगों को शुभकामनाएं दी। इस दौरान उन्होंने पिछले कई दशकों से राज्य की अर्थव्यवस्था और सामाजिक विकास में सिक्किम में बिहारी समुदाय के महत्वपूर्ण योगदान पर प्रकाश डाला।
उन्होंने बिहार में स्थित बोधगया पर भी प्रकाश डाला जो बौद्ध धर्म की आध्यात्मिक भूमि है और एक अंतरराष्ट्रीय तीर्थ स्थल है। उन्होंने स्वर्गीय डॉ बिंदेश्वर पाठक के योगदान का भी उजागर किया जिन्होंने सुलभ शौचालयों द्वारा स्वच्छ भारत अभियान को बढ़ावा दिया है।
आज के कार्यक्रम में बिहार के निवासियों को आमंत्रित किया गया। उनके द्वारा दी गयी सांस्कृतिक प्रस्तुति सभी के दिलों को जीतने में सफल रही। राजभवन परिवार सदस्यों की ओर से रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसका सभी ने आनंद लिया।
#anugamini #sikkim
No Comments: