सोरेंग । सिक्किम क्रिकेट एसोसिएशन के दिशा निर्देश तथा सोरेंग जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आज से यहां अंतर विद्यालय पुरुष एवं महिला क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू हुआ।
17 मई तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में च्याखुंग, सोरेंग, बदियाखोप और कामलिंग स्कूल की महिला टीमें शामिल हैं। वहीं, पुरुष टीम में कुल 9 स्कूलों ने भाग लिया है जिसमें सोरेंग, च्याखुंग, थार्पू, दोदक, टिम्बुरबुंग, बदियाखोप, श्रीबादाम, मांगसारी और सोमवारे स्कूल शामिल हैं। इनके अलावा, दोदक और टिम्बुरबुंग स्कूल की संयुक्त टीम टूर्नामेंट में खेल रही है।
आज खेले गए पहले महिला क्रिकेट मैच में कामलिंग हायर सेकेंडरी स्कूल ने सोरेंग हायर सेकेंडरी स्कूल को 24 रनों से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। मैच में कामलिंग स्कूल की रितु मंगर सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनीं।
वहीं, पुरुष वर्ग के पहले मैच में सोरेंग स्कूल ने थार्पू स्कूल पर सात विकेटों से आसान जीत हासिल की। मैच में सोरेंग स्कूल के तेज गेंदबाज सावन सुब्बा को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। पुरुष वर्ग के ही दूसरे मैच में मांगसारी स्कूल ने दोदक-टिंबुरबुंग स्कूल को 18 रनों से हराया। इसमें मांगसारी स्कूल के सहयोग प्रधान सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बने।
आयोजन समिति द्वारा इस प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों का चयन कर जिले की महिला और पुरुष अंडर 16 एवं 19 टीमों का गठन किया जाएगी।
#anugamini #sikkim
No Comments: