sidebar advertisement

रंगीत पावर स्टेशन में मना स्वतन्त्रता दिवस समारोह

गंगटोक । रंगीत नगर, दक्षिण सिक्किम, एनएचपीसी लिमिटेड के रंगीत पावर स्टेशन में स्वतन्त्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया।

कार्यपालक निदेशक महोदय, रंगीत पावर स्टेशन श्री सुधीर कुमार यादव ने रंगीत पावर स्टेशन के प्रांगण में ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के पश्चात आईआरबीएन एवं डीएवी स्कूल के एनसीसी के कैडेट्स के द्वारा आयोजित परेड का निरीक्षण कार्यपालक निदेशक महोदय के द्वारा किया गया।

कार्यपालक निदेशक ने उपस्थित लोगों को स्वतन्त्रता दिवस की बधाई दी एवं रंगीत पावर स्टेशन की तरफ से विद्युत निर्माण एवं अन्य गतिविधियों के साथ सामाजिक विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। रंगीत पावर स्टेशन की तरफ से सीएसआर & एसडी के अंतर्गत किए जा रहे विभिन्न सामाजिक कार्यों की विस्तृत जानकारी उन्होंने उपस्थित लोगों को दी। इस अवसर पर पावर स्टेशन प्रमुख श्री श्रवण कुमार मिश्र, महाप्रबंधक महोदय ने भी लोगों को स्वतन्त्रता दिवस की बधाई दी।

इसके बाद डीएवी स्कूल के छात्र और छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। विभिन्न कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया। अन्त में कार्यपालक निदेशक महोदय ने सहभागी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया।

इस अवसर पर एनएचपीसी के वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी तथा उनके परिवार के सदस्य, डीएवी स्कूल के प्राचार्य, स्टाफ तथा उनके परिवार के सदस्य, आईआरबी के अधिकारी एवं जवान और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

#anugamini

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics