गंगटोक । बुद्ध पूर्णिमा के उपलक्ष्य पर आज सागा दावा उत्सव मनाने के लिए गंगटोक शहर में सैकड़ों बौद्ध धर्मावलंबियों ने पवित्र शोभायात्रा निकाली। इस दौरान, बौद्ध भिक्षुओं द्वारा धार्मिक प्रार्थनाओं के उच्चारण और ढोल की थाप के बीच लोगों ने सागा दावा का पारंपरिक त्योहार मनाया। इस अवसर पर शुक-ला-खांग मठ और अन्य विभिन्न मठों में प्रार्थना सभाएं हुईं और दीप जलाए गए।
उल्लेखनीय है कि भगवान बुद्ध के जीवन की तीन महत्वपूर्ण घटनाओं-उनके जन्म, उनके ज्ञान प्राप्त करने और महापरिनिर्वाण दिवस पर मनाया जाने वाला यह पवित्र त्योहार बौद्धों के लिए सबसे महत्वपूर्ण अवसर है। इसे ट्रिपल ब्लेस्ड डे भी कहा जाता है। ऐसा माना जाता है कि इस त्योहार के महीने में किए गए अच्छे कर्मों का 300 गुना फल मिलता है। ऐसे में आज के दिन लोग धन दान करते हैं और जरूरतमंदों को भिक्षा देते हैं।
No Comments: