मुख्यमंत्री Prem Singh Tamang ने दी शुभकामनाएं
गंगटोक । समूचे सिक्किम में आज हनुमान जयंती महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाई गयी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री Prem Singh Tamang (Golay) ने राज्यवासियों को शुभकामनाएं दी हैं।
मुख्यमंत्री ने हनुमान जयंती पर अपनी श्रद्धा व्यक्त करते हुए ट्विटर पर लिखा, श्री हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर मैंने सिक्किम के लोगों की ओर से प्रार्थना करने और भगवान हनुमान जी का दिव्य आशीर्वाद लेने के लिए दार्जिलिंग में महाकाल मंदिर का दौरा किया। भगवान हनुमान जी हमें सभी बाधाओं को दूर करने और समृद्धि, शांति और उच्च आध्यात्मिक स्तर की ओर ले जाने के लिए शक्ति और मार्गदर्शन प्रदान करें।
वहीं, आज हनुमान जयंती पर राजधानी गंगटोक से कुछ ही दूरी पर स्थित प्रतिष्ठित हनुमान टोक मंदिर में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा। पौराणिक कथाओं और ऐतिहासिक महत्व से भरपूर यह मंदिर हनुमान जयंती उत्सव का एक पारंपरिक केंद्र रहा है। ऐसा माना जाता है कि रामायण काल में रावण के पुत्र इंद्रजीत से युद्ध के दौरान घायल हुए लक्ष्मण के इलाज के लिए संजीवनी लेकर लौटते समय भगवान हनुमान ने यहां विश्राम किया था। इसलिए इस स्थान का नाम हनुमान टोक पड़ा है। 1962 में भारत-चीन युद्ध के बाद से इस मंदिर की देखभाल भारतीय सेना द्वारा की जाती है।
आज हनुमान टोक के आसपास का माहौल काफी जीवंत और रंगीन था और पूरा वातावरण हनुमानमय हो गया था। यहां भगवान हनुमान की पताकाओं के साथ ही भारी संख्या में केसरिया कुर्ता और टीशर्ट पहने लोगों की भीड़ उमड़ी थी। कई तीर्थयात्रा यहां नंगे पैर भी पहुंचे थे।
#anugamini #sikkim
No Comments: