गंगटोक । सिटीजन एक्शन पार्टी-सिक्किम (CAP) के मुख्य समन्वयक गणेश राई ने आज राज्य के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष केएन राई से दक्षिण सिक्किम के जारोंग स्थित उनके आवास पर शिष्टाचारमूलक मुलाकात की।
इस दौरान, गणेश राई ने हाल ही में मल्ली में केएन राई पर हुए हमले के संबंध में चिंता व्यक्त करते हुए उनके स्वास्थ्य और कुशलता के बारे में जानकारी ली। इसके साथ ही सीएपीएस नेता ने राज्य में आम नागरिकों, विशेषकर सार्वजनिक सेवा और राजनीति में सक्रिय रूप से शामिल लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर बल दिया।
मुलाकात के दौरान गणेश राई के साथ सीएपीएस के कई अन्य नेता भी थे। सभी ने इस विपरीत समय में केएन राई के साथ अपनी सहभागिता जतायी।
#anugamini #sikkim
No Comments: