गंगटोक । आज सिक्किम के राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर से नामथांग अंतर्गत “क्राफ्टेड फाइबर्स” के डॉ छेवांग नोर्बू भूटिया ने शिष्टाचार मुलाकात की।
इस दौरान, डॉ छेवांग ने “क्राफ्टेड फाइबर्स” की उत्पादन प्रक्रिया, आवश्यकताओं एवं इस ओर लोगों की बढ़ती रुचि के बारे में संक्षिप्त जानकारी प्रदान की। डॉ छेवांग सिक्किम के हथकरघा को संरक्षित करने और बढ़ावा देने के लिए समर्पित उद्यमी के रूप में उभर रहे हैं।
राज्यपाल ने इस पहल की सराहना की है और क्राफ्टेड फाइबर्स के प्रयासों के लिए राजभवन की ओर से पूरे सहयोग का आश्वासन दिया। राज्यपाल ने कहा कि ऐसे उद्यमी हमारे समाज के नायक हैं जो अपने कार्यों से समाज में सकारात्मक बदलाव ला रहे हैं। राजभवन की ओर से हरसंभव सहयोग प्रदान किया जायेगा।
#anugamini #sikkim
No Comments: