sidebar advertisement

जिलाधिकारी ने किया विभिन्‍न स्‍थानों का दौरा

मंगन । उत्तर सिक्किम में आपदा प्रभावित क्षेत्रों के अपने सर्वेक्षण के दूसरे दिन मंगन के डीएम अनंत जैन ने आज जिले में कई स्थानों का दौरा किया। इस दौरान उनके साथ एडीसी विकास काशी राज लिंबू, एसडीएम पेमा वांगछेन नमकारपा, डीडीएमए उपनिदेशक कर्मा दोर्जी और अन्य अधिकारी भी थे।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार, आज के दौरे में डीएम अनंत जैन ने अपर झुसिंग, रालाक, फिदांग ब्रिज आदि स्थानों का मुआयना किया। उन्होंने अपर झुसिंग में भूस्खलन से हुए नुकसान का आकलन किया और स्थानीय लोगों द्वारा मलबा गिरने तथा जल आपूर्ति स्रोत के क्षतिग्रस्त होने संबंधी की गईं शिकायतें सुनीं। इस पर उन्होंने बताया कि एक अस्थायी पाइपलाइन जल आपूर्ति बहाल की जा रही है। वहीं, रालाक में भी उन्होंने बुनियादी ढांचे को हुए नुकसान का आकलन किया।

इसी प्रकार, डीएम ने 320 फीट लंबे फिदांग ब्रिज का निरीक्षण किया और 87 आरसीसी से फिदांग की तरफ एबटमेंट के पास रिटेनिंग वॉल के काम में तेजी लाने का आग्रह किया। साथ ही, उन्होंने इलाके में अन्य बुनियादी ढांचे को सुरक्षित करने पर भी जोर दिया।

इसके अलावा, मंगन डीएम ने आज लुम गोर सांगतोक जीपीयू अंतर्गत त्रिशक्ति कोर, ग्रेफ और बीआरओ द्वारा डेट क्यूंग ब्रिज निर्माण की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों से मुलाकात कर उनके प्रयासों की सराहना की। यहां उन्होंने एक-दो दिनों में फिदांग से लिंगदोंग तक आवागमन बहाल कर दिये जाने की उक्वमीद जतायी।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics