दराप स्कूल ने बांगतेन स्कूल को हराकर फाइनल में किया प्रवेश

गेजिंग : जिले के यांगथांग विधानसभा में लिंगचोम गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल की 75वीं वर्षगांठ और कौस्तुभ जयंती उत्सव के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज ओपन फुटबॉल और अंतर-विद्यालय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मैच खेले गए।

आज कौस्तुभ जयंती समारोह के अवसर पर राज्य के लोक निर्माण विभाग मंत्री नर बहादुर दहाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उनके साथ गेजिंग जिलाध्यक्ष डीएस लिम्बू, विभिन्न समष्टियों के पंचायत, आयोजन समिति के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष तथा अन्य लोग भी थे।

इस अवसर पर मंत्री दहाल ने स्कूल के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर प्रदान करने के लिए आभार व्यक्त करते हुए शिक्षा क्षेत्र में स्कूल की की प्रगति की सराहना की। उन्होंने स्कूल द्वारा विकसित किये गए कई मानव संसाधनों तथा उच्चस्तरीय पदाधिकारियों के लिए आभार व्यक्त किया तथा विद्यार्थियों से समयबद्ध ढंग से कार्य करने की अपील की। उन्होंने स्थापना के बाद से इस स्कूल को सहयोग प्रदान करने वाले सभी लोगों का धन्यवाद किया। इसके साथ ही, मंत्री ने यह भी बताया कि वर्तमान सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य बुनियादी मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करके काम कर रही है।

आज की प्रतियोगताओं में महिला फुटबॉल सेमीफाइनल में दराप स्कूल ने बांगतेन स्कूल को हराकर फाइनल में प्रवेश किया, जहां उसका पीएम श्री देंताम स्कूल के साथ मुकाबला होगा। वहीं, सुनखरी समाज और तिगजेक के बीच खेले गये ओपन फुटबॉल मैच के सेमीफाइनल में सुनखरी समाज ने 1 के मुकाबले 4 गोल कर फाइनल में प्रवेश कर लिया। 16 अप्रैल को सुनखरी समाज व जॉर्ज एफसी के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा। इसके विजेता टीम को 2 लाख और उपविजेता टीम को एक लाख रुपये नकद पुरस्कार और ट्रॉफी प्रदान की जायेगी।

आयोजन समिति की ओर से बताया गया कि यह वार्षिकोत्सव समारोह 16 अप्रैल को संपन्न होगा। अंतिम दिन कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें ओपन फुटबॉल खेल का फाइनल व अन्य कार्यक्रम के साथ-साथ सम्मान समारोह भी शामिल होगा। इससे पहले, 15 अप्रैल को एक ओपन मैराथन प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी। सांस्कृतिक प्रतियोगिता और तर्क प्रतियोगिता के फाइनल भी आयोजित किये जायेंगे। साथ ही, एक वेटरन फुटबॉल खेल और पोल वॉल्ट का भी आयोजन किया जाएगा।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics